दिल्ली :MLA खरीद का आरोप, ED जाँच पर CM अरविन्द केजरीवाल बोले '' नौटंकी करने से देश की तरक्की नहीं होगी''

दिल्ली :MLA खरीद का आरोप, ED जाँच पर CM अरविन्द केजरीवाल बोले '' नौटंकी करने से देश की तरक्की नहीं होगी''
Last Updated: 11 फरवरी 2024

दिल्ली :MLA खरीद का आरोप, ED जाँच पर CM अरविन्द केजरीवाल बोले '' नौटंकी करने से देश की तरक्की नहीं होगी''

Arvind Kejriwal : दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ नोटिस जारी किया। दोनों ने BJP पर आम आदमी पार्टी (AAP) के MLA खरीद के आरोप लगाए। खरीद-फरोख्त के आरोपों के सम्बन्ध में CM केजरीवाल को ED (Enforcement Directorate) दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए 5 सम्मन जारी कर चुकी है। बताया गया कि अभी तक CM पेश नहीं हुए। इनके खिलाफ आर्थिक ख़ुफ़िया एजेंसी ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल की।

 दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के नोटिस पर CM केजरीवाल का बयान

CM अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के नोटिस को लेकर BJP और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि '' BJP ने कल दिल्ली पुलिस के अधिकारीयों से मेरे घर के सामने नौटंकी करवाई, इससे पुरे पुलिस डिपार्मेंट की बेज्जती हुई है, ऐसे नौटंकियों से देश की तरक्की नहीं होगी''

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने 27 जनवरी को दावा किया था कि BJP आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को गिराने के लिए विधायकों (MLA) को खरीदने की कोशिश कर रही है।इससे पहले, 3 फरवरी को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने दिल्ली के CM केजरीवाल को नोटिस देकर BJP की तरफ से AAP के विधायकों को खररीदने के प्रयास संबंधी उनके दावों की ED जाँच में 3 दिन में जवाब देने को कहा गया था। हालाँकि नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो क्राइम ब्रांच की टीम CM और नेता आतिशी के आवास पर जाँच के लिए पहुंची थी।

 

Leave a comment