आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के एलान पर मुरली मनोहर जोशी ने जताई ख़ुशी, कहा - ''ये मेरा सौभाग्य है.....

आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के एलान पर मुरली मनोहर जोशी ने जताई ख़ुशी, कहा - ''ये मेरा सौभाग्य है.....
subkuz.com
Last Updated: 07 फरवरी 2024

आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के एलान पर मुरली मनोहर जोशी ने जताई ख़ुशी, कहा - ''ये मेरा सौभाग्य है..... 

दिल्ली : मोदी सरकार के कार्यकाल में अब तक 7 लोगों को भारत रत्न सम्मान दिया गया, जिनमें मदन मोहन मालवीय, कर्पूरी ठाकुर, भूपेन हजारिका, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणव मुखर्जी, नानाजी देशमुख और अब लालकृष्ण आडवाणी का नाम शामिल हुआ है।

शनिवार को BJP के संस्थापकों में शामिल रहे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने का एलान किया गया। जिसके उपलक्ष में आडवाणी के साथ कई दशकों तक काम करने वाले दिग्गज BJP नेता मुरली मनोहर जोशी आडवाणी के घर पहुंचे और लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी। subkuz.com की टीम अन्य पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि - वे आडवाणी को भारत सम्मान देने के एलान पर बधाई देने आये थे।

नेता मुरली मनोहर जोशी की रही प्रतिक्रिया

subkuz.com से बात करते हुए मुरली मनोहर जोशी ने कहा - लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर बहुत ख़ुशी हुई है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने के एलान से चारों तरफ ख़ुशी का माहौल है। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, नानाजी देशमुख और भारत रत्न से सम्मानित आडवाणी जी के साथ 70 साल तक साथ काम करने का मौका मिला। 

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

Leave a comment