REET 2025 रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना, 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार। लेवल-1 और लेवल-2 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर होंगे उपलब्ध। जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका और कटऑफ डिटेल्स।
एजुकेशन डेस्क: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही रीट 2025 लेवल-1 और लेवल-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। राज्यभर के लाखों अभ्यर्थियों को अब इस बहुप्रतीक्षित परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन से लेकर उत्तर कुंजी जारी करने तक की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। अब बस अंतिम आंसर की और रिजल्ट जारी होने की औपचारिक घोषणा बाकी है।
14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
REET 2025 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। इस बार कुल 14,29,800 अभ्यर्थियों ने लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा के बाद 25 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों को 31 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया था।
रिजल्ट से पहले जारी होगी फाइनल आंसर की
परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा। अंतिम उत्तर कुंजी में सभी आपत्तियों पर विचार कर अंतिम उत्तर तय किए जाएंगे, जिनके आधार पर परीक्षार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि फाइनल आंसर की पर किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस तरह कर सकेंगे रिजल्ट चेक
जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, परीक्षार्थी reet2024.co.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर, रोल नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर स्कोर कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखा जा सकता है।
क्वालीफाई करने के लिए जरूरी है न्यूनतम कटऑफ अंक
REET परीक्षा में सफल घोषित होने के लिए अभ्यर्थियों को कैटेगरी के अनुसार निर्धारित न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा:
• जनरल वर्ग: 60% अंक
• एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस: 55% (ST TSP एरिया: 36%)
• पीडब्ल्यूडी (विकलांग वर्ग): 40%
• एक्स-सर्विसमैन/विधवा अभ्यर्थी: 50%
• सहरिया जनजाति: न्यूनतम 36%
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें ताकि रिजल्ट या फाइनल आंसर की से संबंधित किसी भी अपडेट को मिस न करें।