दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी किया। गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून तक, शिक्षक 28 जून को स्कूल रिपोर्ट करेंगे।
New Delhi: दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दिल्ली के स्कूलों का annual calendar जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में विद्यार्थियों की holidays, admission process और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी गई है।
गर्मी की छुट्टियां और अन्य अवकाश
इस शैक्षणिक सत्र के अनुसार, विद्यार्थियों के लिए गर्मी की छुट्टियां 11 May से शुरू होकर 30 June तक रहेंगी। वहीं, शिक्षकों को 28 June को स्कूलों में reporting करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, Autumn break (शरद ऋतु की छुट्टियां) 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और Winter break (सर्दियों की छुट्टियां) 1 January से 15 January तक निर्धारित की गई हैं। यह जानकारी शिक्षा निदेशालय के कैलेंडर में दी गई है।
Admission Process
वहीं, छठी से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए admission process 1 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। Right to Education (RTE) एक्ट के तहत, छठी से आठवीं कक्षा के लिए प्रवेश पूरे साल स्कूल स्तर पर जारी रहेंगे।
दिल्ली के स्कूलों के लिए कैलेंडर के महत्वपूर्ण बिंदु:
Summer Holidays: 11 May से 30 June तक
Teacher Reporting Day: 28 June
Admission Dates: 1 April से 30 June तक छठी से नौवीं कक्षा के लिए
Other Holidays: शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर, सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक
शिक्षा निदेशालय ने यह कैलेंडर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से जारी किया है। इससे छात्रों को अपनी छुट्टियों और प्रवेश की तारीखों के बारे में पहले से जानकारी मिल जाएगी, जिससे वे सही समय पर तैयारी कर सकेंगे।