फरीदाबाद से एक सभी को चौकाने और डराने वाली खबर सामने आई है. एक मां ने पति द्वारा डराने और धमकाने पर अपनी मासूम बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए बच्ची को बरामद करके दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के समय देर रात बच्ची की मौत हो गई।
फरीदाबाद: मुजेसर थाना इलाके में स्थित थर्मल पावर प्लांट के पास के भीड़ में एक दिन पहले झाड़ियों में मिले बच्ची के शव के मामले को पुलिस ने तहकीकात करते हुए सुलझा दिया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां ने क़ानूनी कार्रवाई के डर से अपनी बच्ची की बॉडी को झाड़ी में फेंक कर भाग था। महिला ने पूछताछमें पुलिस को बताया कि बच्ची की मौत बीमारी के कारण हो गई थी लेकिन उसके पति ने उसे डराया कि बच्ची को तूने मारा है और अब तुम जेल जाने की तैयारी कर लो. जल्द ही तुजे पुलिस पकड़ कर ले जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि शव को झाड़ियों में से बरामद करके पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद बॉडी को मां के हवाले कर दिया है। मुजेसर थाने के एसआई रामकुमार सैनी ने मामले की जानकारी देते हुए Subkuz.com को बताया कि महिला मूल रूप से बिहार राज्य की रहने वाली है। यहां सारन गांव में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करते है। 13 अप्रैल के दिन उस महिला की दो साल की मासूम बच्ची की हालत अचानक से भीगड़ गई थी।
पति ने जेल जाने का नाम लेकर डराया
अधिकारी ने बताया कि बच्ची को बीमारी की हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। देर रात को बच्ची ने इलाह के समय दम तोड़ दिया। उसके बाद महिला बच्ची के शव को लेकर फरीदाबाद आ गई और इस घटना की सूचना बिहार में रहने वाले अपने पति को दी। इस बात पर पति ने महिला से कहां कि वह किसी भी हालात में फरीदाबाद नहीं आएगा। तुमने ही बच्ची को जान से मारा है। अब तुझे पुलिस पकड़ कर ले जाएगी। जेल जाने के लिए तैयार रहो। इससे बात से महिला काफी ज्यादा डर गई और उसने बहकावे में आकर बच्ची के शव को झाडियों में फेंक दिया। गुरुवार (१८ अप्रेल) को पुलिस ने मकान मालिक के सामने बच्ची का शव का उस महिला के हवाले कर दिया।