Dublin

Fire Accident in Police Station: मकसूदां थाने में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची दमकल, लोगों ने इधर-उधर भागकर बचाई अपनी जान

🎧 Listen in Audio
0:00

जालंधर के मकसूदां थाने में अचानक से भयंकर आग लगने के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आग ने थाने के बाहर खड़े 20-22 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं।

जालंधर: पुंजाब में जालंधर जिला के मकसूदां थाने में अचानक से भयंकर आग लगने के कारण लोगों के बीच हड़कंप मच गया। आग ने धीरे-धीरे पूरा थाना को अपनी चपेट में ले लिया। घटना कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।  अधिकार ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार का जनहानि नहीं हुई है। तथा नुकसान का आकलन किया जाएगा।

थाने में खड़े कई वाहन जले

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। थाने के अंदर खड़े सभी वाहन आग की चपेट में गए। शुक्र है कि इस हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है। थाने में मौजूद करीब 21 से ज्यादा कर्मचारी और मुजरिमो ने भाग कर अपनी जान बचाई। थाने में उस दौरान सुनवाई के लिए अन्य लोग भी मौजूद थे। आग लगने के बाद सभी ने इधर उधर खिड़की दरवाजे से भाग कर अपनी जान बचाई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम लगातार जुटी हुई हैं। हानि का आकलन आग बुझने के बाद ही होगा।

Leave a comment