बाजार में टमाटर की ऊंची कीमतों के कारण टमाटर की चोरी भी शुरू हो गई है | जहा पहले हमे सोने चांदी की चोरी की घटनाये सुनने को मिलते थे और पैसो की चोरी करते थे वही जबसे टमाटर के रेट आसमान छुए हैं तबसे इसकी चोरी भी शुरू हो गयी | टमाटर चोरी का ये ताजा मामला गुजरात राज्य के सूरत शहर में हुआ है। सूरत सब्जी मंडी से किसी ने 150 किलो टमाटर चुरा लिए | यह चोरी मंडी स्टोर के cctv कैमरे में कैद हो गई | पुलिस इस वीडियो का इस्तेमाल संदिग्ध को ढूंढने के लिए कर रही है |
बेंगन और लहसुन की भी हुई चोरी
सूरत के कापोद्रा इलाके में अक्षर डायमंड के पास सब्जी बाजार में, विक्रेताओं ने अपनी सब्जियां मंडी पर ही पैक की और उन्हें वहा रख कर घर चले आये। उसके बाद जब सुबह व्यापारी मंडी पहुंचे तो देखा कि 3 कैरेट पैक टमाटर गायब थे। टमाटर चुराने के बाद चोरो ने बैंगन और लहसुन का एक गुच्छा भी चुरा लिया | इसके बाद जब व्यापारियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उन्हें कोई सब्जी चुराता हुआ नजर आया | इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को पूरी रिपोर्ट दी।
आलू के 17 कट्टे चोरी हुए थे
सूरत में ही कुछ दिन पहले 17 कट्टे आलू के चोरी होने के बाद शिकायत दर्ज की गई थी | सब्जियों के दाम कुछ इस प्रकार बढे हुए हैं की आम लोगों के लिए सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया | दूसरी ओर, सब्जी चोरी भी व्यापारियों और छोटे व्यवसायियों के लिए एक समस्या हैं क्योंकि एक कैरेट टमाटर भी हज़ारो की होती है |