Gurdaspur Accident: गुरदासपुर में दर्दनाक हादसा; पराली की गांठें गिरने से दो कारों की टक्कर, हादसे में 3 की मौत और 6 लोग घायल

🎧 Listen in Audio
0:00

पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बटाला: पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रॉली पर लदी पराली की गांठें अचानक नीचे गिर गईं, जिससे एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी कार से टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली डंप से सड़क पर चढ़ रही थी, जिस पर पराली की गांठें लदी हुई थीं। अचानक गांठें खुलकर बटाला की ओर से आ रही एक कार पर गिर गईं। इससे कार बेकाबू हो गई और कादियां की ओर से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। इस टक्कर से कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और तीन लोगों की जान चली गई।

हादसे में जान गंवाने वालों में सुरजीत सिंह (गांव पंजगराईयां), राजेश (गांव मिश्रापुरा) – जो आपस में साढू थे, और कर्ण कुमार (गांव गोहत) शामिल हैं। इस दुर्घटना ने सबसे ज्यादा झटका सुरजीत सिंह के परिवार को दिया, क्योंकि वह 17 साल बाद अमेरिका से वापस लौटे थे और वीरवार को फिर अमेरिका जाने वाले थे। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था।

छह लोग घायल, दो की हालत नाजुक

हादसे में घायल हुए छह लोगों की पहचान सरवन कुमार, गुरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार और सरवन लाल के रूप में हुई है। इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीएसपी हरि कृष्ण ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक की भी भूमिका की जांच की जा रही है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों कारों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी हैं।

Leave a comment