YouTube के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.5 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी ने 5 मार्च को इस उपलब्धि का ऐलान करते हुए बताया कि इसमें ट्रायल वाले सब्सक्राइबर्स भी शामिल हैं। पिछले साल जनवरी में YouTube ने पहली बार 10 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया था। अब इस संख्या को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक नया सस्ता प्लान भी पेश किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग YouTube प्रीमियम का फायदा उठा सकें।
YouTube के सस्ते प्लान में नहीं दिखेंगे विज्ञापन
YouTube ने अमेरिका में Premium Lite नाम से एक सस्ता प्रीमियम प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 7.99 डॉलर (लगभग 695 रुपये) रखी गई है। इस प्लान के तहत यूजर्स को बिना विज्ञापन के अधिकतर वीडियो देखने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसमें YouTube Music और अन्य एडवांस फीचर्स शामिल नहीं होंगे।
YouTube प्रीमियम के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर जैक ग्रीनबर्ग ने कहा, "YouTube Music और Premium की लॉन्चिंग के साथ, हम सब्सक्राइबर्स को उनकी पसंद के कंटेंट को एक्सेस करने के लिए अलग-अलग तरीके मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं। Premium Lite भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
अन्य देशों में भी लॉन्च होगा प्रीमियम लाइट
YouTube ने इस नए प्लान को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया है, लेकिन जल्द ही इसे थाईलैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में भी पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल के अंत तक YouTube दुनिया के अन्य देशों में भी इस प्लान को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी का कहना है कि अधिकतर यूजर्स लाइट प्लान लेने के बाद प्रीमियम प्लान की तरफ शिफ्ट हो जाते हैं, जिससे YouTube की सब्सक्रिप्शन-आधारित आय बढ़ती है। Google पिछले कुछ समय से विज्ञापनों के अलावा अन्य तरीकों से भी YouTube की कमाई बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
अब सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेंट पर ज्यादा ध्यान देगा YouTube
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, YouTube अब सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेंट पर ज्यादा फोकस करेगा। कंपनी की योजना Netflix और Amazon Prime की तरह थर्ड-पार्टी कंटेंट को इंटीग्रेट करने की है। इसके चलते YouTube का पूरा लेआउट भी रीडिजाइन किया जा सकता है ताकि सब्सक्राइबर्स को एक बेहतर अनुभव मिल सके।
YouTube का यह नया कदम यह संकेत देता है कि कंपनी अपने यूजर्स को एड-फ्री वीडियो देखने के लिए सस्ती और आकर्षक योजनाएं देने पर जोर दे रही है। अब देखना यह होगा कि Premium Lite प्लान भारत में कब लॉन्च किया जाता है और यूजर्स इसे कितना पसंद करते हैं।