BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! होली ऑफर में पाएं 29 दिनों की अतिरिक्त वैधता और जबरदस्त फायदे

🎧 Listen in Audio
0:00

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने होली के खास मौके पर अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स पर अतिरिक्त वैधता और एडिशनल बेनिफिट्स देने की घोषणा की है। अब BSNL यूजर्स को ₹1499 और ₹2399 वाले प्लान पर एक्स्ट्रा वैधता का फायदा मिलेगा, जिससे यूजर्स पूरे साल कॉलिंग और डेटा का आनंद उठा सकेंगे।

₹1499 प्लान पर मिलेगा 29 दिनों की अतिरिक्त वैधता

BSNL ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट के जरिए इस ऑफर की जानकारी दी है। ₹1499 के प्रीपेड प्लान में पहले ग्राहकों को 336 दिनों की वैधता मिलती थी, लेकिन होली ऑफर के तहत अब इसे बढ़ाकर 365 दिन कर दिया गया है। यानी अब यह प्लान पूरे एक साल तक वैध रहेगा।

1499 रुपये प्लान के फायदे

• किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
• फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा
• 100 SMS प्रतिदिन
• 24GB हाई-स्पीड डेटा (हर महीने 2GB डेटा)
• डेटा खत्म होने के बाद 40Kbps स्पीड पर इंटरनेट
• इस शानदार ऑफर का लाभ 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लिया जा सकता है।

₹2399 प्लान में 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता, कुल 425 दिन का फायदा

BSNL ने अपने ₹2399 वाले प्रीपेड प्लान पर भी धांसू ऑफर पेश किया है। इस प्लान की मौजूदा वैधता 365 दिनों की थी, लेकिन अब 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता के साथ इसे 425 दिनों तक बढ़ा दिया गया है। यानी अब यह प्लान 14 महीने से ज्यादा चलेगा।

2399 रुपये प्लान के फायदे

• अनलिमिटेड कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर)
• फ्री नेशनल रोमिंग
• हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, कुल 850GB डेटा
• डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर कम हो जाएगी।
• हर दिन 100 SMS
• BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन, जिसमें कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी शामिल

BSNL यूजर्स के लिए सुनहरा मौका

अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और लंबी वैधता वाला प्लान चाहते हैं, तो यह होली ऑफर आपके लिए एक शानदार डील साबित हो सकता है। सीमित समय के लिए उपलब्ध इस ऑफर का लाभ 1 से 31 मार्च 2025 तक लिया जा सकता है। BSNL के ये प्लान कम कीमत में ज्यादा फायदे देने के लिए जाने जाते हैं, जो इसे प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले एक बेहतर विकल्प बनाते हैं। तो देर न करें और इस होली BSNL के धमाकेदार ऑफर का फायदा उठाएं।

Leave a comment