Dublin

भारत से पहले बांग्लादेश में Starlink को मिली मंजूरी, जानें डिटेल

भारत से पहले बांग्लादेश में Starlink को मिली मंजूरी, जानें डिटेल
अंतिम अपडेट: 11 घंटा पहले

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink को भारत से पहले बांग्लादेश में बड़ी कामयाबी मिल गई है। जहां भारत में अब भी स्टारलिंक के संचालन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, वहीं बांग्लादेश ने कंपनी को वहां अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब दक्षिण एशिया के बाजारों में स्टारलिंक का विस्तार तेजी से हो रहा है।

Starlink को मिली बांग्लादेश सरकार की मंजूरी

स्टारलिंक की ओर से सोमवार को इसकी घोषणा की गई कि उसे बांग्लादेश में इंटरनेट सेवा शुरू करने की अनुमति मिल गई है। AFP की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश इंवेस्टमेंट डेवलपमेंट अथॉरिटी के चौधरी आशिक महमूद ने पुष्टि की कि स्टारलिंक को देश में ऑपरेशन की मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह फैसला अमेरिका-बांग्लादेश के कूटनीतिक संबंधों को भी ध्यान में रखकर लिया गया है, और जल्द ही देश में बिना सिम और बिना तार के इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध होंगी।

भारत में अब भी अधर में लटकी स्टारलिंक की शुरुआत

भारत में स्टारलिंक को लेकर स्थिति अब भी साफ नहीं है। एलन मस्क की कंपनी यहां काफी समय से सेवाएं शुरू करने की कोशिश में लगी है, लेकिन प्रशासनिक और नीतिगत अड़चनें अब तक बरकरार हैं। हालांकि, रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने स्टारलिंक के साथ हाथ मिलाया है, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि भारत में भी जल्द सर्विस शुरू हो सकती है। लेकिन फिलहाल कंपनी को भारतीय बाजार में हरी झंडी नहीं मिली है।

अमेरिका-बांग्लादेश संबंधों का असर, मस्क को मिली 'टाइमिंग' पर मंजूरी

बांग्लादेश में स्टारलिंक को अप्रूवल ऐसे समय में मिला है जब अमेरिका ने देश के उत्पादों पर भारी टैरिफ लगा दिया है। खासतौर पर कॉटन पर पहले 16% टैरिफ था, जो अब बढ़ाकर 37% कर दिया गया है। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बांग्लादेश ने व्हाइट हाउस की 'गुड बुक्स' में बने रहने के लिए एलन मस्क को अप्रूवल जल्दी दे दिया। हालांकि, चौधरी आशिक महमूद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि निर्णय टैरिफ विवाद से पहले ही लिया जा चुका था।

दक्षिण एशिया में Starlink के विस्तार की कोशिश

स्टारलिंक अब दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में अपने पांव तेजी से पसारने में जुटी है। भारत और बांग्लादेश इसके लिए प्रमुख मार्केट्स हैं। ऐसे में बांग्लादेश में इसकी एंट्री कंपनी के लिए बड़ा कदम मानी जा रही है। भारत में टेलीकॉम सेक्टर की जटिल नीतियों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यहां भी Starlink को अनुमति मिलती है, तो यह डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकती है।

Leave a comment