बॉलीवुड में रेस 4 को लेकर जोरदार चर्चा है। हाल ही में एक एक्ट्रेस का नाम फिल्म से जोड़ा गया, जिसके बाद निर्माता रमेश तौरानी ने साफ किया कि फिलहाल सिर्फ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से बातचीत हो रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क: पॉपुलर एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी Race के चौथे पार्ट को लेकर जारी कयासों के बीच निर्माता रमेश तौरानी ने आखिरकार स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने बताया कि Race 4 फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और फिल्म के लिए केवल सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से बातचीत हो रही है। बाकी सभी नामों को लेकर उड़ रहीं खबरें महज अफवाह हैं।
Race 4 में दिखेंगे सैफ और सिद्धार्थ? मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी
रेस सीरीज़ के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। निर्माता रमेश तौरानी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि Race 4 को लेकर कई फेक न्यूज सामने आ रही हैं, लेकिन सच सिर्फ इतना है कि उन्होंने अब तक सिर्फ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात की है। दोनों एक्टर्स को लेकर चर्चाएं काफी समय से चल रही थीं और अब खुद निर्माता के बयान से इन नामों की पुष्टि होती दिख रही है।
हर्षवर्धन राणे नहीं, रेस 4 में सैफ की होगी वापसी
हाल ही में ऐसी अफवाहें थीं कि 'सनम तेरी कसम' फेम हर्षवर्धन राणे को Race 4 में कास्ट किया गया है, लेकिन रमेश तौरानी ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि फिलहाल किसी तीसरे कलाकार को अप्रोच नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सैफ अली खान Race और Race 2 में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं, जबकि Race 3 में सलमान खान नजर आए थे। अब एक बार फिर सैफ की वापसी की खबर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
फीमेल लीड को लेकर उड़ रहीं अफवाहें
शारवरी वाघ, मानुषी छिल्लर और रकुल प्रीत सिंह जैसी एक्ट्रेसेज़ के नाम भी Race 4 से जोड़े जा रहे थे, लेकिन निर्माता ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। तौरानी ने साफ कहा है कि फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक किसी भी रिपोर्ट पर भरोसा ना करें। इससे पहले भी Race फ्रेंचाइज़ी में कई बड़े नाम जुड़े रहे हैं, ऐसे में फैंस की नजर अब सिर्फ ऑफिशियल कन्फर्मेशन पर टिक गई है।
Race 4 का बज रहा बिगुल
निर्माता रमेश तौरानी का कहना है कि फिलहाल Race 4 की कहानी पर काम चल रहा है और जब तक स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हो जाती, तब तक कोई भी कास्टिंग फाइनल नहीं की जाएगी। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वह अनऑफिशियल नामों को लेकर भ्रम न फैलाएं। Race 4 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सैफ अली खान की वापसी ने इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।