बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर नासिर हुसैन ने दो साल के प्रतिबंध के बाद क्रिकेट के मैदान पर जोरदार वापसी की है। उन्होंने ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग में रूपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए वापसी की शुरुआत की। यह मुकाबला गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ खेला गया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: करीब दो साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन ने आखिरकार खेल के मैदान में वापसी कर ली है। भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे नासिर पर लगे प्रतिबंध की अवधि अब पूरी हो चुकी है और 7 अप्रैल 2025 से वह आधिकारिक रूप से प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेलने के लिए पात्र हो गए हैं। उनकी वापसी ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग में रूपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्लब की ओर से हुई, जहां उनका मुकाबला गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स से था।
आईफोन 12 बना बैन की वजह
नासिर हुसैन का नाम तब विवादों में आया जब अबू धाबी टी10 लीग 2020-21 के दौरान उन्होंने एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन किया। रिपोर्ट के अनुसार, नासिर पर आरोप था कि उन्होंने एंटी करप्शन यूनिट को एक महंगे तोहफे की जानकारी नहीं दी — वह गिफ्ट था एक iPhone 12, जिसकी कीमत 750 अमेरिकी डॉलर से अधिक थी।
आईसीसी की तरफ से सितंबर 2023 में उन्हें दोषी ठहराया गया और उन्होंने सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिया। उन्हें यह भी आरोप झेलना पड़ा कि उन्होंने जांच के दौरान पूरी जानकारी नहीं दी और सहयोग नहीं किया।
तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
नासिर हुसैन एक समय बांग्लादेश टीम के उभरते सितारों में गिने जाते थे। उन्होंने 2011 से 2018 के बीच टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 — तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लिया।
19 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1044 रन बनाए,
65 वनडे मैचों में उनके नाम 1281 रन हैं,
जबकि 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 370 रन बनाए।
उनके नाम दो अंतरराष्ट्रीय शतक भी दर्ज हैं और वह एक उपयोगी स्पिन गेंदबाज भी रहे हैं।
वापसी के बाद क्या दोबारा मिलेगा नेशनल टीम का टिकट?
अब जब नासिर हुसैन घरेलू क्रिकेट में लौट चुके हैं, तो सवाल यही है कि क्या वह राष्ट्रीय टीम में दोबारा जगह बना पाएंगे। हालांकि फिलहाल बांग्लादेश टीम में युवाओं की भरमार है और वापसी की राह आसान नहीं होगी, लेकिन अनुभव और ऑलराउंड क्षमताएं उन्हें एक और मौका दिला सकती हैं बशर्ते वह मैदान पर प्रदर्शन से खुद को साबित करें।