गुजरात टाइटन्स ने एक और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही घर में 7 विकेट से शिकस्त दी और आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। वहीं हैदराबाद की टीम लगातार चौथी हार का सामना करते हुए संकट में नजर आ रही है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला उप्पल स्टेडियम में खेला गया, जहां हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 20 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह गुजरात की लगातार तीसरी जीत है, जबकि हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल की जिम्मेदाराना बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाज़ी गुजरात की जीत के मुख्य आधार रहे।
सिराज की बॉलिंग स्पेल से SRH का बुरा हाल
हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सकी। मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से SRH की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। उन्होंने महज़ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए और IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। सिराज ने हेड, अभिषेक, अनिकेत और सिमरजीत को चलता किया। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए।
गिल-सुंदर की दमदार जोड़ी
गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। इन-फॉर्म साई सुदर्शन और जोस बटलर सस्ते में चलते बने। टीम ने महज़ 16 रन पर दो बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर आया कप्तान शुभमन गिल का तूफान। शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की दमदार साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाल दिया।
सुंदर ने आक्रामक अंदाज में 29 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दुर्भाग्यवश वे अपने अर्धशतक से एक रन दूर रह गए। शमी की गेंद पर वे आउट हुए लेकिन तब तक गुजरात मजबूत स्थिति में आ चुका था।
गिल की कप्तानी पारी और रदरफोर्ड का तूफान
गिल ने कप्तानी का शानदार उदाहरण पेश करते हुए 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। उनके साथ रदरफोर्ड ने 16 गेंदों पर 35 रन की धमाकेदार पारी खेली और मैच को 17वें ओवर में ही खत्म कर दिया। इस दौरान रदरफोर्ड ने अभिषेक शर्मा के एक ओवर में 4 चौके लगाकर हैदराबाद के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है। गुजरात अब IPL 2025 की अंक तालिका में मजबूत स्थिति में आ चुका है, जबकि SRH को लगातार हार के चलते आत्ममंथन की जरूरत है।
मैच का सार (संक्षेप में)
SRH: 152/8 (20 ओवर)
GT: 153/3 (16.4 ओवर)
GT जीता: 7 विकेट से
GT के हीरो: शुभमन गिल (61*), सिराज (4/17)