Columbus

IPL 2025: हैदराबाद में सिराज का तूफान, घर में बजा लोकल ब्वॉय का डंका

🎧 Listen in Audio
0:00

IPL 2025 में रविवार को खेले गए 19वें मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने यह साबित कर दिया कि हैदराबाद उनका घर ही नहीं, मैदान भी है। गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए सिराज ने अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घरेलू मैदान पर नतमस्तक कर दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। हैदराबाद के घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने गुजरात को जोरदार शुरुआत दिलाई। 

सिराज ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा, जिन्होंने पहले ही ओवर में दो चौके लगाए थे। इसके बाद सिराज ने अपने तीसरे ओवर में फॉर्म में दिख रहे अभिषेक शर्मा को भी सिर्फ 18 रन पर आउट कर दिया। इन दो अहम विकेटों के साथ सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे करने का शानदार कारनामा भी कर दिखाया। 

घायल शेर की वापसी

आरसीबी को अलविदा कहने के बाद सिराज इस सीजन में पहली बार गुजरात की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। SRH के खिलाफ उन्होंने अपने पुराने रंग में लौटते हुए ऐसी धार दिखाई कि विरोधी बल्लेबाजों की कमर टूट गई। SRH के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को उन्होंने शुरुआती ओवरों में पवेलियन भेजा और टीम को बड़ी शुरुआत से वंचित कर दिया।

IPL में 100 विकेट का माइलस्टोन

सिराज की घातक गेंदबाजी का एक और ऐतिहासिक पहलू यह रहा कि उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर IPL में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने खुद को T20 के दिग्गज गेंदबाजों की कतार में मजबूती से खड़ा कर दिया। हैदराबाद की गलियों से निकलकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय करने वाले सिराज को इस शहर के हर कोने की मिट्टी से रिश्ता है। 

यही वजह रही कि जब उन्होंने SRH की बैटिंग लाइन को ध्वस्त किया, तो पूरा स्टेडियम "सिराज-सिराज" के नारों से गूंज उठा। अपने होम ग्राउंड पर उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि लोकल ब्वॉय जब फॉर्म में हो, तो कोई भी टीम सुरक्षित नहीं।

SRH की कमर तोड़ी, गुजरात को दिलाई जीत की राह

सिराज ने अपने आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा और सिमर सिंह को भी चलता किया और SRH को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। उनकी इस धारदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात ने हैदराबाद को सिर्फ 152 रन पर समेट दिया, जिसे बाद में कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में 7 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया गया।

सिराज ने अब तक IPL 2025 के चार मैचों में 9 विकेट ले लिए हैं और CSK के नूर अहमद (10 विकेट) के बाद वह स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। ये प्रदर्शन दिखाता है कि गुजरात टाइटन्स ने सिराज को अपनी टीम में शामिल कर कोई गलती नहीं की।

Leave a comment