हरियाणा: गुरुद्वारे के कमरों में मिले बीड़ी-सिगरेट, HSGPC का एक्शन, प्रबंधक निलंबित, कमेटी का गठन

हरियाणा: गुरुद्वारे के कमरों में मिले बीड़ी-सिगरेट, HSGPC का एक्शन, प्रबंधक निलंबित, कमेटी का गठन
Last Updated: 18 फरवरी 2024

हरियाणा: गुरुद्वारे के कमरों में मिले बीड़ी-सिगरेट, HSGPC का एक्शन, प्रबंधक निलंबित, कमेटी का गठन 

अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में कमरों से बीड़ी, सिगरेट मिलने की शिकायत मिलने के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) ने गुरुद्वारा प्रबंधक को निलंबित कर दिया है. इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है. कमेटी जांच रिपोर्ट आने के बाद घटना के जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना ने शुक्रवार को गुरुद्वारा छठी पातशाही में Subkuz.com के पत्रकारों पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां कि यह घटना निंदनीय है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एचएसजीपीसी के कार्यवाहक प्रधान भूपिंद्र सिंह असंध ने गुरुद्वारा प्रबंधक को निलंबित कर दिया तथा मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए चार सदस्यी एक कमेटी का गठन किया हैं।

कमेटी में शामिल सदस्य

जानकारी के अनुसार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) कार्यालय के मुख्य सचिव जसविंदर सिंह दीनपुर को बनाया गया है. इस कमेटी में  चार सदस्य कार्यकारिणी बीबी रविंद्र कौर, डबवाली से जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना, यमुनानगर से गुरबख्श सिंह और साहब सिंह को शामिल किया गया हैं।

HSGPC ने बताया की जांच कमेटी पांच दिन में अपनी रिपोर्ट पेश कर देगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एचएसजीपीसी ने आंदोलन को लेकर कहां कि हम किसानों के साथ है और गुरुघर सभी के लिए खुले है, अगर आंदोलन पर बैठे किसान गुरुघरों से लंगर सेवा की मांग करेंगे तो उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News