गुरुग्राम में व्यक्ति ने नशे में 2000 की बजाय किया 20000 का पेमेंट , गाडी छोड़कर पंहुचा थाने

गुरुग्राम में व्यक्ति ने नशे में 2000 की बजाय किया 20000 का पेमेंट , गाडी छोड़कर पंहुचा थाने
Last Updated: 13 जून 2023

हरियाणा के गुरुग्राम में दारु का नशा कुछ इस प्रकार चढ़ा की उसको बिच रस्ते में किसी को ऑनलाइन 2000 रूपए का ट्रांसक्शन करना था लेकिन उसने उसको गलती से 2000 की जगह 20000 का पेमेंट कर दिया | जिसके बाद उसने बिच रस्ते में अपनी गाडी को छोड़ा और तुरंत पुलिस स्टेशन पंहुचा और पूरी वारदात पुलिस को बताई। उसके बाद पुलिस में सेक्टर 47 से गाडी को बरामद किया और गाडी से पुलिस को लैपटॉप और मोबाइल भी सुरक्षित अवस्था में मिले।

बीती रात  को दिल्ली में रहने वाले अमित प्रकाश ने सेक्शन 65 में पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए कहा की बीती रात को वह  गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड सेक्टर-65 में लेक फॉरेस्ट वाइन नामक ठेके पर गया था । वह उसे शाराब के लिए 2000 का पेमेंट करना था लेकिन उसने गलती से 20000 का पेमेंट कर दिए हालांकि उसके साथ वह उसका दोस्त भी मौजूद था जिसने मौके पर पूरी बात संभाली और ठेके वाले से 18 हज़ार रूपए वापस ले लिए । इसके बाद गाड़ी में लैपटॉप मोबाइल और 18 हज़ार रूपए नगदी पड़े हुए थे । उसके बाद एक अनजान वयक्ति गाडी में आकर शाब पीने लग गया और दोनों गाडी में बैठकर सुभाष चौके पहुंचे और उस वयक्ति को वह उतार दिया जिसके बाद उसकी गाडी वह से चोरी हो गयी और पुलिस पूरी घटना की तहकीकात करने में लगी हुई हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News