हरियाणा : गृह मंत्री अनिल विज ने लिया एक्शन, कुरुक्षेत्र थाने के आइओ को सस्पेंड करने का दिया आदेश

हरियाणा : गृह मंत्री अनिल विज ने लिया एक्शन, कुरुक्षेत्र थाने के आइओ को सस्पेंड करने का दिया आदेश
subkuz.com
Last Updated: 11 फरवरी 2024

हरियाणा : गृह मंत्री अनिल विज ने लिया एक्शन, कुरुक्षेत्र थाने के आइओ को सस्पेंड करने का दिया आदेश 

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रदेश के कई जिलों से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए मीटिंग रखी। जिसमें कुरुक्षेत्र के बारवा गांव एक व्यक्ति ने कहा की कुछ महीने पहले कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल इलाज के लिए गया था। उसी दौरान तीन अपराधियों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक चुरा कर भाग गए। पीड़ित का कहना था कि वह दो अपराधियों को जानता था, घटना के तुरंत बाद पास के थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

बताया गया कि उसकी रिपोर्ट आइओ (Inquiry Officer) के पास थी लेकिन पीड़ित को झूठे झांसे देते रहे की आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई, लेकिन अभी तक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज नहीं हुआ। यह शिकायत गृह मंत्री अनिल विज के पास गई और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए SP को बुलाया और इन्क्वारी ऑफिसर को संस्पेंड करने का आदेश दिया। उस मामले की रिपोर्ट दर्ज करके तुरंत छानबीन के लिए निर्देश दिए गए।

 

 फौजी की शिकायत पर गृह मंत्री अनिल ने क्या कहा

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, पलवल से आये फौजी ने गृह मंत्री से कहा उनकी जमींन पर कब्ज़े के मामले पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उस पर पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले को सुलझाने के लिए बार-बार ड्यूटी से आना पड़ता है। फौजी की शिकायत सुन मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में आपकी जमींन के मामले को सुलझाया जायेगा और आपको इंसाफ मिलेगा।

हिसार SP को SIT से जाँच के दिए निर्देश

गृह मंत्री के समक्ष अनेकों मामले सामने आये जिनमें हिसार से आये फरियादी ने JCB बेचने के मामले में शिकायत, करनाल से चोरी का मामला, पानीपत से पीड़ित महिला ने अपनी पति पर मारपीट का आरोप, यमुनानगर से महिला ने दहेज़ के मामले में मारपीट की शिकायत, अम्बाला से विवाहिता ने अपने ससुराल के द्वारा मारपीट करने और बेटी होने पर उसे घर से निकालने के मामले की शिकायत, हिसार निवासी गरीब किसान ने धोखे से उसका ट्रैक्टर दूसरा व्यक्ति द्वारा अपने नाम करने आदि कई समस्या उनके सामने आई। सभी पर उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए और कहा जल्द से जल्द इन पर कार्रवाई की जाये। इस मौके पर अम्बाला छावनी के DSP आशीष चौधरी, SHO दलीप कुमार अपने अन्य अधिकारीयों के साथ मौजूद रहने के आदेश दिए।

 

 

 

Leave a comment