इंडोनेशिया के पूर्वी हाईलैंड स्थित पापुआ प्रांत में शुक्रवार सुबह 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार सुबह 7:13 बजे लगे थे। भूकंप का केंद्र यलिमो रीजेंसी से 68 किलोमीटर उत्तर पूर्व में तथा धरती की सतह से 78 किलोमीटर नीचे की तरफ था।
जकार्ता: इंडोनेशिया में शुक्रवार (२१ जून) को भूकंप के तेज झटके लगे हैं। पूर्वी हाईलैंड में पापुआ प्रांत में भूकंप की तीव्रता 5.7 रही। हालांकि भूकंप के बाद अभी तक किसी जान-माल की क्षति की कोई खबर नहीं मिली हैं। इंडोनेशिया के मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:13 बजे आए। भूकंप का केंद्र बिंदु यलिमो रीजेंसी से 68 किलोमीटर उत्तर पूर्व में और जमीन की सतह से 78 किलोमीटर नीचे की ओर था। समाचार एजेंसी Subkuz.com ने बताया कि भूकंप के झटकों से बड़ी लहरें उठने की अभी तक आशंका नहीं जताई गई है, इसलिए सुनामी आने का कोई खतरा नहीं हैं।
मीडिया ने जानकारी के आधार पर बताया कि भूकंप के झटको से किसी भी प्रकार की त्रासदी होने की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है. भूकंप का केंद्र बिंदु काफी नीचे होने के कारण केवल झटके ही महसूस हुए।