ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, भारत ने 21 मई को राष्ट्रीय शोक का किया एलान

ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, भारत ने 21 मई को राष्ट्रीय शोक का किया एलान
Last Updated: 21 मई 2024

ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और अन्य 7 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत पर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसमें रईसी और होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का एलान किया है।

New Delhi: ईरान के प्रेसिडेंट (president of Iran) इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत ने आज 21 मई को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। राष्ट्रपति (president) रईसी और विदेश मंत्री हुसैन सहित ईरान के कुछ बड़े नेताओं की अजरबैजान में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। इसके बाद ईरान ने 5 दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। वहीं, कुछ अन्य देशों में भी राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।

हेलीकॉप्टर क्रेश में प्रेसिडेंट रईसी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी अजरबैजान में रविवार को एक डैम का उद्घाटन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कथित तौर पर खराब मौसम की वजह से उनका हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया था। हेलिकॉप्टर में प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन के अलावा पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और राईसी की बॉडीगार्ड टीम के प्रमुख मेहदी मौसवी भी सवार थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई।

5 दिनों तक ईरान में शोक का एलान

मिडिया एजेंसी के मुताबिक, प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी का आज यानि 21 मई को तबरीज शहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया गया कि उनकी मौत के बाद ईरान के सप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने देश में 5 दिनों के सार्वजनिक शोक की घोषणा की है।

वहीं, कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को नियुक्त किया गया है। साथ ही तुर्की और अन्य देशों में भी राष्ट्रपति रईसी की मौत पर शोक का ऐलान किया है।

ईरान में प्रेसिडेंट के चुनाव की घोषणा

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हादसे में मौत के बाद ईरान में नए राष्ट्रपति का चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है। इस दौरान नए राष्ट्रपति के चयन के लिए 28 जून को चुनाव का ऐलान किया गया है। इसके लिए सभी प्रत्याशी 30 मई से 3 जून तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

वहीं, 12 से 27 जून तक चुनाव के लिए प्रचार किया जाएगा। बता दें कि फ़िलहाल, सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने फिलहाल उप राष्ट्रपति को एक कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है। 

Leave a comment