Bihar Weather News: बिहार में मौसम लेगा करवट, मौसम विभाग ने 13 तक तेज आंधी और बरसात का अलर्ट किया जारी

Bihar Weather News: बिहार में मौसम लेगा करवट, मौसम विभाग ने 13 तक तेज आंधी और बरसात का अलर्ट किया जारी
Last Updated: 11 मई 2024

बिहार में एक बार फिरसे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने पुरे राज्य के लिए 13 मई तक लोगों को तेज आंधी और बारिश का सामना करने के चेतावनी जारी की हैं।

 पटना:  राजधानी पटना समेत पुरे प्रदेश में आंधी-बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू होने वाला है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम में आने वाले से बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ो से थोड़े समय के लिए राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने Subkuz.com को बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवाह पश्चिम बंगाल, सिक्किम होते हुए प्रदेश में प्रवेश कर रही है। इसके अलावा एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने के कारण प्रदेश का मौसम करवट लेगा। विभाग ने कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं।

बिहार में 13 तक बारिश-आंधी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई तक प्रदेश में आंधी और बरसात की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार (१० मई) को पटना सहित अधिसंख्य जिलों के कई स्थानों पर मेघ गर्जना, वज्रपात और तेज धूल भरी हवा 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई है। विभाग ने राजधानी के साथ पुरे प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बरसात होने की संभावना जताई हैं।

बिहार में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

मौसम विज्ञानी एस कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नमी युक्त हवा पश्चिम बंगाल, सिक्किम को पार करते हुए प्रदेश में प्रवेश कर रही है। जिसके असर से प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण तापमान में कुछ हद तक गिरावट का क्रम जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के मुजफ्फरपुर में 66.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कई हिस्सों में वर्षा होने के बाद मौसम सुहावना हो गया। जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली।

Leave a comment