आयुष्मान कार्ड: इस दिन से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, लाखों लोगों को मिलेगा योजना का फायदा, हो जाए तैयार

आयुष्मान कार्ड: इस दिन से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, लाखों लोगों को मिलेगा योजना का फायदा, हो जाए तैयार
Last Updated: 14 मार्च 2024

बिहार के सभी जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए सरकार हमेशा आगे रहती है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सामूहिक सलाह (संयुक्त निर्णय) से जिले के सभी राशन कार्ड धारक लोगों का आयुष्मान भारत योजना के तहत 'गोल्डन कार्ड' बनाया जाएगा। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक उनके उनके परिजन को पांच लाख रुपए तक फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी। कार्ड बनाने के लिए जिले में दो मार्च से सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System - पीडीएस) दुकानों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

सभी राशन कार्ड धारक का गोल्डन कार्ड बनाना

Subkuz.com की मीडिया को जिला समन्वयक (Coordinator) डॉ. अशोक कुमार केशरी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 1 लाख 50 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों का 'गोल्डन कार्ड' बनाया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की रिपोर्ट के अंतर्गत लाभार्थियों के डेटाबेस में 11 लाख 88 हजार से अधिक राशन कार्ड धारक हैं. इसलिए गोल्डन कार्ड से वंचित रहने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।

बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से जिले के 10.35 लाख लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना शेष है. इसके लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिला समन्वयक ने बताया कि नि:शुल्क इलाज और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत परिवार के नाम भेजा पत्र, आधार कार्ड की जरूरत होगी।

जिला समन्वयक बताया कि इस विषय पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बताया कि कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक सेवा केंद्र (Common Service Centre - सीएससी) संचालकों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए दो मार्च से विशेष अभियान के द्वारा कैंप लगाए जाएंगे।

2013-14 से बने राशन कार्ड धारक को मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन डॉ. सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वर्ष 2013-14 से राशन की सुविधा मिल रही है, उन कार्ड धारक को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का फायदा मिलेगा। बताया कि किसी कारणवश प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड नहीं बना पाए उन लोगों को इस योजना का लाभ 100 प्रतिशत उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a comment