Israel Target Hezbollah Commander: इजराइल ने 12 मासूम बच्चों की मौत का लिया बदला, हिजबुल्लाह कमांडर को उतारा मौत के घाट
इजरायली सेना ने बदले की भावना से हवाई हमले करते हुए मंगलवार देर रात को हिजबुल्लाह कमांडर को अपना निशाना बनाया। आईडीएफ ने जानकारी के आधार पर बताया कि वरिष्ठ हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फुआद शुकर इजरायली इस हमले का शिकार हो गए। बता दें कुछ दिन पहले हिजबुल्लाह ने इजरायल के गोलान में रॉकेट हमला किया था जिसमें 12 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।
बेरुत: इजरायल ने 12 मासूम बच्चों की मौत का बदला लेने के लिए बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के ठिकानों पर मंगलवार (३० जुलाई) देर रात को हमला किया। इजरायली सेना ने गोलन हाइट्स पर किए गए राकेट हमले के जिम्मेदार आतंकी कमांडर फुआद शुकर इजरायली को अपना निशाना बनाया। आईडीएफ के बयान के मुताबिक इस हमले में हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर मारा गया। मीडिया ने बताया कि इस घटना में एक अन्य महिला की मौत और कई लोग जख्मी हो गए।
हिजबुल्ला और इजरायल के बीच बढ़ा तनाव - रक्षा मंत्री लायड आस्टिन
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता करिन जीन-पियरे ने कहां कि अमेरिका नहीं मानता कि हिजबुल्ला और इजरायल के बीच युद्ध बढ़ सकता है और अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन का मानना है कि हिजबुल्ला और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने की आशंका हैं। हालांकि युद्ध की संभावना होने पर उसे पहले ही रोका भी जा सकता है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने मंगलवार को हमले के बाद अपने एक्स पर पोस्ट किया कि 'हिजबुल्लाह ने रेड लाइन को पार कर लिया है। इसलिए इजराइल की सेना ने हमला करके हिजबुल्लाह को मुहतोड़ जवाब दिया हैं।
इजराइल हमले में हिजबुल्लाह कमांडर हुआ ढेर
लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने जनकारी देते हुए बताया कि इजरायली सेना ने हवाई हमले के माध्यम से राजधानी में स्थित हिजबुल्ला शूरा काउंसिल के आसपास के इलाके को निशाना बनाया। इस हमले में सबसे वरिष्ठ हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फुआद शुक्र इजरायली मारा गया। जिसकी पुष्टि आईडीएफ ने की हैं. बता दें दक्षिणी बेरूत उपनगर में यह हमला ड्रोन के माध्यम से किया गया था।