झुंझुनू : भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने घर-घर जाकर बांटे पीले चावल, 22 जनवरी अयोध्या राम मंदिर की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी, इस दिन को लेकर पुरे देश में हर्ष का माहौल बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा इस समारोह के अवसर पर घर-घर दीपावली मनाने और अयोध्या राम मंदिर जाने के लिए सभी को निमंत्रण दिया जा रहा है. झुंझुनू शहर के गाँधी चौक में आयोजित दीपोत्सव और श्रीराम महा आरती कार्यक्रम के लिए कई दिनों से बीजेपी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर महिलाओं को पीले चावल बांटकर न्यौता दे रहे हैं।
महिला कार्यकर्त्ताओं ने बांटे पीले चावल
22 जनवरी अयोध्या राममंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए भाजपा महिला कार्यकर्त्ताओं ने घर-घर जाकर महिलाओं को पीले चावल और पैम्फलेट देकर निमंत्रण दिया. इसी के साथ नगर मंत्री गायत्री जी के नेतृत्व में महिलाओं ने चोमालां की कुटिया, दादाबाड़ी, कुम्हारों का मोहल्ला, कमल गार्डन सहित शहर के विभिन्न मोहल्ले में जाकर 22 जनवरी को गांधी चौक में शाम 5 बजे होने वाले कार्यक्रम के लिए बताया और निमंत्रण दिया।
जानकारी के अनुसार 501 महिलाएं संतो के साथ भगवान श्रीराम की महा आरती करेंगी. महिलाओं को पूजा की थाली कार्यक्रम स्थल पर ही मिलेगी. इस अवसर पर देविका सेन, सरोज सोनी, सुनीता सेन, मधु मुरारका सहित अन्य महिला कार्यकर्त्ता उपस्थित होंगी. बताया गया है कि पुरे देश में 22 जनवरी को लेकर मंदिरों की सफाई की जा रही है. बाजार,सरकारी दफ्तरों आदि पर लाइटिंग सुविधा की जा रही है।