झुंझुनूं : अयोध्या में राजस्थान के तीन अपराधीयों को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, सवेंदनशील स्थानों पर घूमते हुए पकड़ा, अजीत शर्मा को लेकर बड़ी खबर

झुंझुनूं : अयोध्या में राजस्थान के तीन अपराधीयों को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, सवेंदनशील स्थानों पर घूमते हुए पकड़ा, अजीत शर्मा को लेकर बड़ी खबर
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

झुंझुनूं : अयोध्या में राजस्थान के तीन अपराधीयों को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, सवेंदनशील स्थानों पर घूमते हुए पकड़ा, अजीत शर्मा को लेकर बड़ी खबर

22 जनवरी को अयोध्या में हो रही प्राण-प्रतिष्ठा समारोह कि सुरक्षा को लेकर यूपी ATS की टीम ने कड़ी पाबन्दी की हैं. सुरक्षा के दौरान राजस्थान के तीन युवकों को पकड़ा गया है जो संवेदनशील स्थानों पर स्कॉर्पियो गाड़ी में घूम रहे थे. बताया है कि तीन अपराधियों में एक झुंझुनूं जिले के अजाड़ी खुर्द का निवासी अजित शर्मा था तथा अन्य दो युवक सीकर जिले के रहने वाले थे. अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के दौरान बाधा उत्पन्न करने के संदेह में तीनो आरोपियों को हिरासत में लिया हैं।

झुंझुनू का आरोपी अजीत शर्मा ATS की गिरफ्त में 

Subkuz.com को झुंझुनूं एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि अयोध्या में झुंझुनू के अजाड़ी खुर्द निवासी अजीत शर्मा को यूपी ATS ने  हिरासत में लेकर उसका आपराधिक रेकॉर्ड मांगा था. बताया कि अजीत के खिलाफ सदर थाने में 2022 में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसका चालान भी कोर्ट में पेश किया गया था. जानकारी के मुताबिक यूपी ATS अजीत शर्मा के बारे में और जानकारी प्राप्त कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीत शर्मा सीकर जिले के जाजोद गांव का निवासी शंकरलाल दूसाद और ढालियावास का रहने वाला प्रदीप पुनिया के साथ अयोध्या गया था. तीनो बदमाश हरियाणा नंबर की गाड़ी से अयोध्या में घूम रहे थे. अज्ञात व्यक्ति की सुचना पर यूपी ATS ने उनका पीछा किया और पाकर तीनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यूपी ATS ने झुंझुनू सदर थाने में किया संपर्क

जानकारी के अनुसार SP देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि यूपी ATS द्वारा सुचना मिलते ही, 19 जनवरी कि शाम को झुंझुनू के गैंगेस्टर अजीत की जानकारी लेने पुलिस टीम उसके घर गई. उस समय अजीत के परिवार के लोग लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि अजीत तीन-चार  दिन पहले अयोध्या घूमने गया. एसपी विश्नोई ने पुलिस रिकॉर्ड में मिली जानकारी यूपी एटीएस को भेजी गई. आरोपियों के बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए यूपी एटीएस द्वारा उनसे से पूछताछ की जा रही हैं।

Leave a comment