कानपुर: बिठूर महोत्सव के अवसर पर हाफ मैराथन का आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह, अयोध्या के प्रिंस रहे नंबर वन

कानपुर: बिठूर महोत्सव के अवसर पर हाफ मैराथन का आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह, अयोध्या के प्रिंस रहे नंबर वन
Last Updated: 12 फरवरी 2024

कानपुर: बिठूर महोत्सव के अवसर पर हाफ मैराथन का आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह, अयोध्या के प्रिंस रहे नंबर वन 

कानपूर में बिठूर महोत्सव के अवसर पर शनिवार को हुई हाफ मैराथन में शहरवासी उत्साह के साथ भाग लिया। सरसैया घाट से ब्रह्मावर्त घाट तक हुई मैराथन दौड़ में कई जिलों के महिला और पुरुषों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हाफ मैराथन प्रतियोगिता में शीर्ष आठ स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार, नगर आयुक्त मो. आवेश, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल और फिजियोथेरेपिस्ट स्टैनली ब्राउन उपस्थित रहे।

Subkuz.com के पत्रकारों ने बताया कि इस हाफ मैराथन में सैकड़ों शहरवासियों के साथ यातायात पुलिस उपायुक्त आरती सिंह, सेंट्रल पुलिस उपायुक्त संतोष मीना, सहायक पुलिस आयुक्त सृष्टि सिंह ने दौड़ में भाग लिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

जानकारी के अनुसार बिठूर महोत्सव के दौरान सरसैया घाट से हाफ मैराथन का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान  जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार, नगर आयुक्त मो. आवेश, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल और फिजियोथेरेपिस्ट स्टैनली ब्राउन उपस्थित रहे. तथा शीर्ष आठ स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बताया है कि हाफ मैराथन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अयोध्या के प्रिंस राज यादव और महिला वर्ग में रंजना राजपूत पहले स्थान पर रही. इन्हे 21 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर बुलंदशहर के विनित राठी और तीसरे स्थान पर हरदोई के सौरभ तिवारी रहे। वहीं, महिला वर्ग में दूसरा स्थान भदोही की निशा और तीसरा स्थान शहर की यशी ने प्राप्त किया। दूसरे और तीसरे स्थान वालों को 11000 और 5100 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News