किसान आंदोलन : पंजाब - हरियाणा बॉर्डर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, 15 जिलों में धारा 144 लागू व 7 में इंटरनेट बंद, BSF और RAF टीम तैनात

किसान आंदोलन : पंजाब - हरियाणा बॉर्डर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, 15 जिलों में धारा 144 लागू व 7 में इंटरनेट बंद, BSF और RAF टीम तैनात
subkuz.com
Last Updated: 13 फरवरी 2024

किसान आंदोलन : पंजाब - हरियाणा बॉर्डर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, 15 जिलों में धारा 144 लागू व 7 में इंटरनेट बंद, BSF और RAF टीम तैनात 

Haryana न्यूज़ : 13 फरवरी को किसान संगठनों के दिल्ली कूच के एलान पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट मोड जारी किया है। रविवार को हरियाणा के 12 जिलों में धारा 144 लागू की। सूत्रों के अनुसार, केंद्र ने हरियाणा के लिए पहले से BSF की 50 कंपनियों के अलावा रविवार को 14 अन्य कंपनियों को हरियाणा तैनात किया गया है। जिनमें BSF तथा CRPF के जवान शामिल हैं। पंजाब के साथ लगने वाले बोर्डर को सील करने के अलावा लिंक रोड पर भी पुलिस प्रशासन तैनात किया गया है और साथ ही 13 फरवरी को बिना चेकिंग के वाहनों का हरियाणा में प्रवेश निषेध कर दिया गया।  

 पुलिस प्रशासन ने दी चेतावनी

प्रदेश में लगाई गई धारा 144 के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से किसी भी प्रकार के प्रदर्शन या मोर्चे को प्रतिबंधित किया गया है। क्षेत्र की पल-पल की रिपोर्ट ख़ुफ़िया विभाग के कर्मचारी सीएम कार्यलय में भेज रहें हैं। हरियाणा पुलिस प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सोशल मिडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जनता से अनुरोध किया गया कि सोशल मदिया पर किसी भी प्रकार के कंटेंट या वीडियो की बिना जांच पुष्टि के शेयर करें।

 इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद

इसी दौरान हरियाणा सरकार ने राज्य के अम्बाला, कुरुक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, कैथल, सोनीपत, झज्जर आदि जिलों में धारा -144 लगाई गई। इसके अलावा इंटरनेट सेवाएं 13 फरवरी की  रात 12 बजे से बंद की जाएगी। जिसमें अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सरसों आदि जिलों में रविवार को सुबह 6 बजे से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

 यातायात साधनों की जानकारी के लिए अपडेट

subkuz.com को मिली जानकरी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस प्रशासन के सोशल मिडिया के 'X" अकाउंट @Haryana-Police, @DGHaryana और FB अकाउंट पर यातायात सम्बंधित अपडेट समय-समय पर अपलोड कर दिए जायेंगे। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में घायल-112 पर सम्पर्क करें।

पुलिस प्रशासन ने सख्त सुरक्षा का बंदोबस्त कर दिया है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए बैठक में बुलाया है। इस बैठक में किसानों के साथ बातचीत करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा। 

 

Leave a comment