Mobile Ban: केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा पर मोबाईल पर बैन, श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

Mobile Ban: केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा पर मोबाईल पर बैन, श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
Last Updated: 16 मई 2024

उत्तराखंड में चार धाम को लेकर मुख्य सचिव ने श्रद्धालओं की बढ़ती संख्या की वजह से यहां 200 मीटर के दायरे में मोबाईल बैन की घोषणा की है। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड न्यूज़: हिन्दूओ के सबसे पवित्र स्थलों में शुमार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, प्रतिष्ठित चारधाम स्थलों की पवित्रता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने श्रद्धालओं के लिए एक घोषणा की है।

जिसमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया हैं। इन नियमों की पलना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी आदेश दिया है।

200 मीटर दायरे में मोबाईल बैन

उत्तराखंड राज्य सरकार की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में बयान भी जारी करते हुए कहा कि अब इन पवित्र चारधाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्णतः रोक होगी।

इस संबंध में दिशा -निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही चार धाम यात्रा पर आने की सलाह दी है, ऐसा न करने पर उन श्रद्धालुओं को रास्ते से ही लौटा दिया जाएगा।

किसी की आस्था को ठेस पहुंचे

subkuz.com टीम को मिले अपडेट के अनुसार उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालओं की संख्या बढ़ती जा रही हैं। इस दौरान कई लोग ऐसे भी जो आस्था से नहीं बल्कि केवल घूमने के लिए आ रहे हैं, और उनकी कुछ हरकतों की वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

इस पर निर्णय लेते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि यहां किसी की आस्था को कोई ठेस न पहुंचे। न ही किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होनी चाहिए।

Leave a comment