हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बुधवार की रात पुरानी अनाजमंडी स्थित खल बिनौलों की दुकान अचानक भयंकर आग लग गई। इस आगजनी की घटना में दुकान पर काम करने वाले दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदुर बुरी तरह से झुलस गया. तथा अन्य मजदूर दुकान से बाहर निकलने में कामयाब हो गए. घायल व्यक्ति को पीजीआई (Pandit Bhagwat Dayal Sharma Post Graduate Institute of Medical Sciences) रोहतक अस्पताल में एडिमट कराया गया हैं।
आग से करोड़ों रूपये का हुआ नुकसान
दुकान के मालिक ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि अग्निकांड की घटना में करीब एक-डेढ़ करोड़ रुपये के खल बिनौले और दुकान के अन्य सामान का नुकसान हो गया है. घटना की सुचना के बाद आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। तथा बड़ी मशक्कत (कठिनाइयों) के बाद आग पर काबू पाया गया था।
जानकारी के अनुसार घटना हंसराज कुमार की दुकान देर रात को हुई है. घटना के दौरान दुकान में पांच मजदूर सोए हुए थे. आग शार्टसर्किट से लगने का अनुमान लगाया गया है लेकिन स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. अग्निकांड की घटना में राजस्थान के कोटपुतली का रहना वाला कुलदीप कुमार (33 वर्ष) और बिहार निवासी रामदुखी (45 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
बताया कि आग लगने के बाद एक मजदूर आग में से बचकर बाहर निकलने लगा तो वह गंभीर रूप से झुलस गया था. उसे तुरंत पीजीआई (Pandit Bhagwat Dayal Sharma Post Graduate Institute of Medical Sciences) रोहतक रेफर कर दिया गया है. तथा अन्य दो मजदूर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए। सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।