Lok Sabha Election 2024: दुमका में झामुमो और भाजपा में कड़ी टक्कर; कौन मारेगा बाजी? दोनों पक्षों को चाहिए दिशोम गुरु शिबू का आशीर्वाद

Lok Sabha Election 2024: दुमका में झामुमो और भाजपा में कड़ी टक्कर; कौन मारेगा बाजी?  दोनों पक्षों को चाहिए दिशोम गुरु शिबू का आशीर्वाद
Last Updated: 15 अप्रैल 2024

लोकसभा चुनाव में दुमका सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। भाजपा उम्मीदवार शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन और झामुमो ने नलिन सोरेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

दुमका: दुमका लोकसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के बीच चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता और झामुमो की नलिनी के बीच चुनावी रण बहुत तगड़ा होने वाला हैं. दुमका को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का गढ़ माना जाता है इसलिए दोनों को ही चुनाव में उनके आशीर्वाद की बहुत जरूरत पड़ने वाली हैं।

सीता सोरेन ने झामुमो पर साधा निशाना

झारखंड मुक्ति मोर्चा की कमान छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम के चुनाव लड़ रहीं सीता सोरेन झामुमो पार्टी तथा अपने परिवार के अन्य सदस्यों की बुराई करके उनपर तंज कस रही हैं। इसके साथ ही वह यह भी कह रही हैं कि परिवार में उसके कभी न्याय नहीं हुआ। अपने पति स्व. दुर्गा प्रसाद सोरेन के संघर्ष की कहानी भी वह लोगों को याद दिलाती हैं और कहां कि दुर्गा सोरेन के निधन के बाद उनकी विरासत मुझे मिलनी चाहिए थी। सीता के इन आरोपों का बसंत कुमार सोरेन, कल्पना सोरेन और झामुमो के अन्य नेता जवाब भी दे चुके हैं।

पीएम मोदी के विचारों से प्रभावित हूं - सीता सोरेन

सीता सोरेन ने Subkuz.com के पत्रकार के सामने कहां कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद बहुत अच्छा लग रहा हैं. आगे कहां कि प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी के विकास और महिलाओं के प्रति सम्मान की नीतियों के साथ-साथ उनके विचारों से बहुत प्रभावित हुई हैं। सीता ने कहां कि बाबा शिबू सोरेन उनके लिए सदैव आदरणीय रहेंगे और उनका आशीर्वाद मुझे मिला हैं।

भारतीय जनता पार्टी की उमीदवार सीता सोरेन मोदी की गारंटी के साथ बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद भी चुनाव में प्रमुख साबित होगा। क्योकि चुनाव में नैया पार लगाने के लिए गुरूजी को चाहने वाले जिसके मिलेंगे उसकी ही जीत होगी। दुमका में इस बार भी भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के बीच बढ़िया मुकाबला देखने को मिलेगा।

नलिन सोरेन ने किया जीत का दावा

झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार नलिन सोरेन ने मीडिया के सामने कहां कि वह गुरुजी का आशीर्वाद लेकर चुनावी दंगल में कूदे हैं और दुमका सीट पाकर भारी मतों से विजय होकर गुरु जी को जीत की दक्षिणा देंगे। तीन दिनों पहले भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटी जयश्री कुमारी सोरेन ने इंटरनेट मीडिया पर अपने दादा शिबू सोरेन और दादी रूपी सोरेन किस्कू की फोटो के साथ पोस्ट कर यह लिखा है कि 'परिवार में सभी ने हमें दबाने की कोशिश की लेकिन आपका आशीर्वाद मुझे जीत दिलाएगा। में आपके आदर्श को नहीं भूल पाई हूं।'

बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल इक तस्वीर में गुरुजी दुमका के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन और गिरिडीह के प्रत्याशी मथुरा महतो के माथे पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहां कि उनके ऊपर न तो भाजपा के प्रपंच का असर पड़ने वाला है और नहीं सीता सोरेन के झामुमो छोड़कर जाने का कोई असर पड़ने वाला है। जनता भाजपा की साजिश को अच्छे से समझ चुकी और चार तारीख को इसका परिणाम भी सबके सामने आ जाएगा। 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News