आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच रविवार (१४ अप्रेल) दोपहर 3:30 बजे खेला गया. जिसमे KKR ने लखनऊ को आठ विकेट से बुरी तरह रौंद दिया।
स्पोर्ट्स: आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स ने बहुत ही आसानी से जीत लिया। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन का सामान्य स्कोर बनाया। इसके जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मात्र दो किकेट गवाकर 162 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से चेज कर लिया और पांच मैचों में अपनी चौथी जीत अपने नाम की हैं।
केएल राहुल और निकलस पूरन ने खेली शानदार पारी
लखनऊ सुपरजायंट्स की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत एंटनी खास नहीं हुई और टीम ने क्विंटन डी कॉक 10 रन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। उसके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम को संभाला और 27 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुडा भी कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र आठ रन बनाकर वापस पवैलियन लोट गए।
बताया कि आयुष बदोनी ने कुछ हद तक टीम को संभाला और 27 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन की अहम पारी खेली. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी 5 गेंद में 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. लखनऊ के लिए सबसे कारगर पारी निकलस पूरन ने खेली। उन्होंने मात्र 32 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो चौके और चार छक्के की मदद से 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर सात विकेट पर 161 रन पर पहुंचायां। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन सफल अपने नाम की हैं।
फिल सॉल्ट और श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी
लखनऊ सुपरजायंट्स के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी केकेआर की टीम ने 15.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। KKR के सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी का बल्ला इस मैच में कुछ खास करतब नहीं दिखा पाया। नरेन ने 6 गेंदों में 6 रन और रघुवंशी ने 6 गेंदों में सात राण ही बनाए थे. केकेआर के लिए ओपनर फिल सॉल्ट ने तूफानी पारी का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने मात्र 47 गेंदों में 14 सनसनाते चौके और तीन छक्के की मदद से 89 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिल सॉल्ट का अच्छा साथ दिया और दोनों के बीच 120 रन की मैच जिताऊ साझेदारी हुई. अय्यर ने 38 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके के मदद से 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। लखनऊ के लिए सिर्फ मोहसिन खान को ही दो सफलता प्राप्त हुई. इस जीत के साथ केकेआर की टीम के 8 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर विराजमान हो गई हैं।