Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, 26 अप्रेल को होंगे मतदान

Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, 26 अप्रेल को होंगे मतदान
Last Updated: 25 अप्रैल 2024

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बुधवार शाम को चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग गया। क्योकि यहां 26 अप्रैल को मतदान होंगे। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां भी जिले में अपने-अपने बूथ के लिए रवाना हो गई हैं।

ग्रेटर नोएडा: लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होंगे। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट की पांचों विधानसभा के 26 लाख 74 हजार 985 मतदाता अपने सांसद को वोट देकर उसका भविष्य तय करेंगे। नोएडा के फेस दो फूल मंडी में सुबह छह बजे से ही पोलिंग पार्टियों की भीड़ लगने लगी और चुनाव का सामान लेकर अपने-अपने मतदान बूथ में चुनाव करने के लिए रवाना हो गईं।

मतदान कर्मचारियों की भीड़

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि फूल मंडी में विधानसभा के हिसाब से अलग अलग पंडाल बनाए गए थे। मतदान केंद्र पर किसी ड्यूटी लगी किसकी नहीं लगी है, उन सब के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है। सभी कर्मचारी पोलिंग बूथ पर जाने के लिए सुबह से फूल मंडी में जमा हो गए और सामान लेने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार करने लग गए।

पोलिंग पार्टियां मतदान बूथों की ओर रवाना

बताया कि पोलिंग पार्टियों को बूथ पर रवाना करने के लिए मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। डीएम (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट), एडीएम (अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट), एसडीएम (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट) से लेकर जिले के सभी अधिकारी मंडी में मौजूद रहे। जिला प्रशासन कि उनकी कोशिश है कि गौतमबुद्ध नगर में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।

चुनाव विभाग ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि अपने-अपने मत का इस्तेमाल करें और देश लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। क्योंकि यह हमारा और आपका अधिकार है। अधिकारी ने बताया कि वोटिंग करवाने के लिए कई पार्टियों को अर्जेन्ट आवश्यकत के लिए रिजर्व में रखा गया है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 8175 कर्मचारियों की 2038 पार्टियों में विभाजित करके चुनाव करवाने की जिम्मेदारी दी गई हैं।

Leave a comment