Lok Sabha Election 2024: झारखंड में संताल के मतदाताओं को साधने में जुटी भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को भरेंगे हुंकार; प्रचार में लगे सभी दल

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में संताल के मतदाताओं को साधने में जुटी भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को भरेंगे हुंकार; प्रचार में लगे सभी दल
Last Updated: 28 मई 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अंतिम चरण का चुनाव एक जून को होगा। तथा चार जून को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसलिए अंतिम चरण की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। झारखंड में अंतिम चरण वोटरों को साधने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी मंगलवार को दुमका रहे हैं।

रांची: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार (28 मई)को दुमका में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मोदी जी सभा के दौरान जाता से दुमका, गोड्डा और साहिबगंज सीट के भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुमका और गोड्डा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का कब्जा है, जबकि साहिबगंज में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय कुमार हांसदा मौजूदा सांसद हैं।

भारतीय जनता पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में दुमका, गोड्डा और साहिबगंज इन तीनों सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की सभा में संताल परगना के आदिवासी मतदाताओं के लिए कुछ खास घोषणा होने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी पर आदिवासी और पिछड़े समुदाय के आरक्षण को छीनने का आरोप प्रधानमंत्री जी सभा के दौरान लगाते रहे हैं। दुमका में आयोजित सभा के दौरान प्रधानमंत्री जी विपक्ष के उस आरोप का भी जवाब दे सकते हैं, जिसमें भाजपा सरकार पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप लगाया गया हैं।

पीएम की सभा से पहले झारखंड में बना चुनावी माहौल

प्रधानमंत्री मोदी जी पिछले साल गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर में आकर बाबा बैद्यनाथ जी की पूजा अर्चना की थी। इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान जब उनका दुमका में कार्यक्रम निश्चित हुआ है तो देवघर से भी बड़ी संख्या में लोग उनके भाषण को सुनने जाएंगे। इसके अलावा गोड्डा को रेल सुविधा से जोड़ने और साहिबगंज में गंगा नदी पर टर्मिनल बनाने जैसे विकास काम से प्रभावित होकर लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में दुमका में रहे है। भारतीय जनता पार्टी और अन्य विपक्षी दल बाकी के चार दिन आखरी चरण की सीटों को जीतने के लिए जमकर चुनाव प्रचार करेंगे।

Leave a comment
 

Latest News