Lok Sabha Election 2024: दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को फिर से शुरू हुए नामांकन, अनुराग ठाकुर और सुरेश कश्यप ने दाखिल किया पर्चा

Lok Sabha Election 2024: दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को फिर से शुरू हुए नामांकन, अनुराग ठाकुर और सुरेश कश्यप ने दाखिल किया पर्चा
Last Updated: 14 मई 2024

हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को एक बार फिर से नामांकन दाखिला शुरू हो गया। हिमाचल में नामांकन करने के लिए आखरी तारीख 14 मई रखी गई हैं।

शिमला: प्रदेश में चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को एक बार फिर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां नामांकन की आखरी तारीख 14 मई निश्चित की गई है। इस दौरान सोमवार को भारतीय जनता पार्टी से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग कुमार ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय सीट से और सुरेश कश्यप ने शिमला संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया हैं। अनुराग कुमार ठाकुर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज कुमार शर्मा मौजूद थे।

भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने किया नामांकन

शिमला संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कश्यप ने सोमवार (१३ मई) को जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला के समक्ष अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया है। सुरेश कश्यप ने Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा इस बार भी सभी चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करके एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। सुरेश कश्यप ने कहां कि भाजपा की जनसभा में लोगों का काफी जमावड़ा उमड़ रहा है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहां कि लोगों ने मन बना लिया है कि जो भगवान राम को लेकर आये है, वहीं हमारा भी विकास करेंगे इसलिए हम सब भाजपा की सरकार एक बार फि से बनाएंगे।

विनोद सुल्तानपुरी करेंगे नामांकन

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग कुमार ठाकुर ने सोमवार को हमीरपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद कुमार सुल्तानपुरी भी आज नामांकन दाखिल करेंगे। अनुराग कुमार ठाकुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। वह अपने पैतृक निवास स्थान समीरपुर से सभी समर्थकों के साथ हमीरपुर में पर्चा दाखिल करने पहुंचें।

सूत्रों ने बताया कि शिमला में विनोद कुमार सुल्तानपुरी के नामांकन के समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंत्रिमंडल के कई सदस्य उनके साथ होंगे। नामांकन करने जाते समय विनोद कुमार सुल्तानपुरी शिमला के चौड़ा मैदान में रैली का आयोजन भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक गगरेट विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार कालिया सोमवार को गगरेट में नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश कुमार अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत कुमार राणा सहित अन्य नेता साथ रहेंगे।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News