Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में ओडिशा की इन सीटों पर होगा मतदान, बूथ पर पहुंचे मतदान कर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बलों को किया तैनात

Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में ओडिशा की इन सीटों पर होगा मतदान, बूथ पर पहुंचे मतदान कर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बलों को किया तैनात
Last Updated: 19 मई 2024

लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को ओडिशा में दूसरे और देश में पांचवे चरण के लिए मतदान करवाया जाएगा। प्रदेश में पांच संसदीय और 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

भुवनेश्वर: ओडिशा में सोमवार (२० मई) को दूसरे और देश में पांचवें चरण का मतदान होगा। प्रदेश के पांच संसदीय क्षेत्रों सहित 35 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे। मतदान करवाने के लिए कर्मचारी बूथों पर पहुंच गए. प्रदेश में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बालों को तैनात किया गया है. चुनाव को देखते हुए जांच एजेंसी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से 16.95 करोड़ रुपये नगद, 71 करोड़ रुपये का गांजा और ब्राउन शुगर और 14.22 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए गए। जिनकी कुल कीमत 256 करोड़ रुपये है। बरगढ़ से 80 लाख रुपये की शराब भी जब्त की गई हैं।

प्रदेश में बनाए गए 9169 मतदान केंद्र

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि प्रदेश में दूसरे चरण में च संसदीय क्षेत्रों सहित 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 9,169 मतदान केंद्र बनाए गए है। इस चरण में कुल 79 लाख 71 हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवार का भाग्य लिखेंगे। बताया कि प्रदेश में 1,041 बूथ महिला मतदान कर्मचारियों के द्वारा संचालित होंगे। 25 बूथ पर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी होंगे। इन सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 102 कंपनियों को तैनात किया गया हैं।

प्रदेश में पुलिस बल किया तैनात

अधिकारी ने बताया कि कंधमाल में सबसे ज्यादा 22 पुलिस की टीम तैनात की गई है। इसके अलावा गंजाम में 20, सुंदरगढ़ में 16, बलांगीर और बरगढ़ में 14-14 कंपनियां तैनात की गई है। झारसुगुड़ा और बौद्ध में पांच-पांच, सुवर्णपुर में चार और नयागढ़ में दो पुलिस कंपनियां होगी। ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 265 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। इनमें 41 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। पांच लोकसभा सीटों के लिए 40 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।

Leave a comment
 

Latest News