Lok Sabha Election News: पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित भाजपा मे हो सकते है शामिल, अमित शाह से मुलाकात के बाद सियासी चर्चा हुई तेज

Lok Sabha Election News: पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित भाजपा मे हो सकते है शामिल, अमित शाह से मुलाकात के बाद सियासी चर्चा हुई तेज
Last Updated: 13 मई 2024

पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। फोन से हुई बातचीत में ब्लाक प्रमुख ने बताया कि वह जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।

उरई: पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। Subkuz.com के पत्रकार फोन से हुई बातचीत में ब्लाक प्रमुख ने कहां कि वह बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे। सूत्रों ने बताया कि 2011 में सुदामा सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को चुनाव में भारी मतों से मात देकर सबसे कम उम्र के ब्लाक प्रमुख बन गए थे। उनकी पहचान एक संघर्षशील नेता के रूप में विख्यात है।

अधिकारी ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। तथा होनी मंजिलों को पाते गए. वर्तमान समय दीक्षित समाजवादी पार्टी के नेता हैं। बताया कि कुछ समय पहले एक घटनाक्रम में सुदामा के खिलाफ फर्जी मुकदमा दायर किया गया था जिसमें उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल में डाल दिया था। इतना कुछ सहने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी थी। समाजवादी पार्टी में रखकर वह अपने आप को उपेक्षित मान रहे थे।

मनोज पांडेय है रिश्तेदार

पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित ने बताया कि प्रदेश के नेता मनोज कुमार पांडेय से उनके पारिवारिक संबंध बहुत गहरे हैं। मनोज पांडेय ने पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव में समाजवदी पार्टी से बगावत करके भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करते हुए मतदान किया था। तभी से इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि सुदामा जी भी भविष्य में सपा को छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। सुदामा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश कुमार पाठक के भी रिश्तेदार हैं। सूत्रों ने बताया कि सुदामा दीक्षित ने रविवार को गृहमंत्री से रायबरेली में फेस टू फेस मुलाकात की थी। गृहमंत्री से हुई इस मुलाकात का सकारात्मक परिणाम जल्द ही निकलेंगे।

 

Leave a comment