Lok Sabha Election News: यूपी की इस सीट को लेकर भाजपा तनाव में, इंडी गठबंधन ने किया घेराव, पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा

Lok Sabha Election News: यूपी की इस सीट को लेकर भाजपा तनाव में, इंडी गठबंधन ने किया घेराव, पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा
Last Updated: 14 मई 2024

उत्तर प्रदेश की हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा की सीट पर पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस सीट को उम्मीदवारों में धीरे-धीरे सियासी रंग चढ़ता नजर आ रहा हैं।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश की हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट को लेकर एक नई तस्वीर उभर कर सामने आ रही है। अभी तक चुपी साध के बैठा मतदाता अब धीरे-धीरे चुनावी रंग में रंगता हुआ नजर आ रहा है। मतदाताओं के बीच अलग-अलग व्यवहार देखने को मिल रहा है. कोई किसी पार्टी से तो कोई किसी प्रत्याशी से नाराज है। इसलिए इन मतदाताओं का मन की जानना मुश्किल है। सभी पार्टी के उम्मीदवार जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

इस सीट से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने दर्ज की दो बार जीत

जानकारी के मुताबिक लगातार दो बार चुनाव जीतकर सांसद बनने वाले पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए कई वीवीआइपी नेताओ के कार्यक्रम इस संसदीय क्षेत्र में कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भी जनसभा 17 मई को राठ में प्रस्तावित की गई हैं।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की पांचों विधान सभाओं में सबसे अधिक संख्या में बैकवर्ड मतदाता हैं। समाजवादी पार्टी ने बैकवर्ड और बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारकर भारतीय जनता पार्टी को घेर लिया है। राठ और चरखारी लोधी अधिक मतदाता वाला क्षेत्र हैं, वहीं हमीरपुर की सदर और तिंदवारी क्षेत्र में भी वोटर की संख्या अधिक है। लेकिन लोधी में सजातीय प्रत्याशी होने के कारण मतदाताओं का रुख किस ओर है यह कहना बहुत मुश्किल हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया हैं।

पीएम मोदी राठ में पहली बार सभा को करेंगे संबोधित

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राठ विधानसभा क्षेत्र में बीएनवी इंटर कालेज के मैदान में 17 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन और पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है। वर्ष 1938 से राठ के जराखर गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का गढ़ माना जाता हैं। सूत्रों ने बताया कि 44 वर्ष बाद कोई प्रधानमंत्री राठ में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a comment
 

Latest Columbus News