माघी पूर्णिमा पर 2.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, जिससे कुल संख्या 48.29 करोड़ हुई। गुरुवार को यह आंकड़ा 50 करोड़ पार कर सकता है, अनुमान 45 करोड़ का था।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आस्था की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। पवित्र त्रिवेणी में अमृतपान की लालसा लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट तक अगले तीन हफ्तों के लिए पूरी तरह बुक हैं। महाकुंभ के समापन में अब मात्र 13 दिन शेष हैं और एक प्रमुख स्नान पर्व बाकी है।
माघी पूर्णिमा पर हुआ भव्य स्नान
माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को 2.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके साथ ही अब तक कुल 48.29 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। यह आंकड़ा गुरुवार को 50 करोड़ के पार पहुंचने की संभावना है।
महाशिवरात्रि पर टूटेगा श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बनेगा। मंगलवार सुबह तक महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का आंकड़ा पार हो चुका था।
13 दिन बाद महाकुंभ का समापन
महाशिवरात्रि स्नान के अलावा महाकुंभ के समापन तक अभी 13 दिन शेष हैं। इस दौरान लगभग छह से सात करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। तीनों प्रमुख अमृत स्नान (मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी) के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है।
अब तक के प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की संख्या
मौनी अमावस्या : 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया।
मकर संक्रांति : 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया।
वसंत पंचमी : 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
पौष पूर्णिमा : 1.7 करोड़ श्रद्धालु संगम में पहुंचे।
30 जनवरी और 1 फरवरी : दो-दो करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
अनिल कुंबले ने भी लिया महाकुंभ में स्नान
महाकुंभ में बुधवार को भारत के दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले भी पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी चेतना रामतीर्था के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया। कुंबले बिना किसी वीआईपी प्रोटोकॉल के साधारण श्रद्धालु की तरह पहुंचे और विधि-विधान से स्नान और पूजा-अर्चना की।
महाकुंभ की भव्यता से अभिभूत दिखे अनिल कुंबले
महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत अनिल कुंबले ने स्नान के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं। उन्होंने एक तस्वीर के साथ "Blessed" शब्द लिखा, जिससे उनकी आध्यात्मिक अनुभूति स्पष्ट होती है। उन्होंने सूर्य को अर्घ्य देते हुए और संगम में डुबकी लगाते हुए तस्वीरें भी साझा कीं।
महाकुंभ का ऐतिहासिक समापन निकट
महाकुंभ के भव्य आयोजन में अब कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। जैसे-जैसे महाशिवरात्रि और समापन का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक उमड़ रही है। यह ऐतिहासिक आयोजन आस्था, परंपरा और संस्कृति का अद्वितीय संगम साबित हो रहा है।