Manav Sharma Suicide Case: TCS मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या का मामला, बहन के खुलासे से केस में आया नया मोड़

🎧 Listen in Audio
0:00

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। हाल ही में उनकी बहन ने कुछ अहम खुलासे किए हैं, जिससे इस घटना के पीछे की संभावित वजहें सामने आ रही हैं।

बहन ने फोन से खोला राज

मानव शर्मा की बहन ने बताया कि शुरू में परिवार को लगा कि उनके भाई ने भावनाओं में बहकर यह कदम उठाया होगा। लेकिन जब उन्होंने मानव का फोन चेक किया, तो कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। बहन के अनुसार, "हमें पता चला कि उसे उकसाया गया था। उसकी पत्नी ने उसे स्पष्ट रूप से यह कह दिया था कि वह आसानी से तलाक स्वीकार नहीं करेगी। वह मानसिक रूप से बहुत परेशान था।"

क्या है पूरा मामला?

30 वर्षीय मानव शर्मा मुंबई स्थित एक IT फर्म में मैनेजर थे और आगरा के डिफेंस कॉलोनी के निवासी थे। उन्होंने 24 फरवरी की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने बताया कि आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ गया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मानव के पिता नरेंद्र शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 23 फरवरी को मानव और उनकी पत्नी निकेता आगरा आए थे। मानव अपनी पत्नी के साथ उसके माता-पिता के घर गया था, जहां कथित तौर पर उसका अपमान किया गया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर अपने घर लौट आया और अगले दिन आत्महत्या कर ली।

सदर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) विनायक भोसले ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है। पुलिस अब मोबाइल फोन की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या मानव को किसी और तरह की मानसिक प्रताड़ना दी गई थी।

परिवार की अपील

मानव की बहन ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की अपील करते हुए कहा, "हम नहीं चाहते कि हमारी तरह कोई और अपने किसी प्रियजन को इस तरह खोए।" उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अगर किसी पर मानसिक दबाव डाला जा रहा हो, तो वह जल्द से जल्द परिवार या दोस्तों से बात करें। पुलिस अब इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। निकेता और उनके परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जाएगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Leave a comment