मेरी रगों में कांग्रेस का खून...BJP में आने के खट्टर के ऑफर पर क्या बोलीं कुमारी सैलजा

मेरी रगों में कांग्रेस का खून...BJP में आने के खट्टर के ऑफर पर क्या बोलीं कुमारी सैलजा
Last Updated: 3 घंटा पहले

Election: कुमारी सैलजा, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, के भविष्य को लेकर चल रही सभी अटकलों पर अब विराम लग गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस में बनी रहेंगी या बीजेपी में शामिल होंगी, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह कांग्रेस में हैं और किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रही हैं। कुमारी सैलजा ने अपने शब्दों में स्पष्टता लाते हुए कहा, "मेरी रगों में कांग्रेस का खून बहता है। मैं कभी भी बीजेपी में शामिल नहीं हो सकती।"

कुमारी सैलजा ने दी अटकलों पर विराम: 'मेरी रगों में बहता है कांग्रेस का खून

 सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। यहां तक कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया था। इस बीच, एक निजी चैनल से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कहा, "मेरी रगों में कांग्रेस का खून बहता है। मैं कहीं नहीं जा रही हूँ।

भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कुमारी सैलजा का जवाब

कुमारी सैलजा से जब यह पूछा गया कि क्या वह भाजपा में शामिल हो रही हैं, तो यह सवाल इन दिनों राजनीतिक हलकों में जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर सैलजा ने स्पष्ट रूप से कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी में ही हूं। भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस तरह की झूठी खबरें फैला रहे हैं, वे दरअसल डरे हुए हैं।

 

 

Leave a comment