गुजरात: MLA भूपेंद्र पटेल ने 1991 उम्मीदवारों को दिए नियुक्ति पत्र, पीएम ने कहां- विकसित भारत बनाने के लिए युवा करे काम

गुजरात: MLA भूपेंद्र पटेल ने 1991 उम्मीदवारों को दिए नियुक्ति पत्र, पीएम ने कहां- विकसित भारत बनाने के लिए युवा करे काम
Last Updated: 14 मार्च 2024

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित समान समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र कुमार पटेल ने राज्य की सरकार सेवा में विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयनित 1991 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रधान किए गए. सभी नवनियुक्त उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश में कहां कि सभी अभर्थियों को सरकारी सेवा में शामिल होकर देश की सच्चे दिल से सेवा करने का एक उत्कृष्ट अवसर मिला हैं।

Subkuz.com के पत्रकार को प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सरकारी सेवा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और कहां कि आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का मौका मिला है. हम सब को मिलकर आने वाले 25 वर्षों में विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जी जान से काम करने का आह्वान किया हैं।

आगामी 25 वर्ष हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण

जानकारी के अनुसार राजधानी गांधीनगर में आयोजित एक समान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र कुमार पटेल ने राज्य की सरकार सेवा के विभिन्न विभागों में चयनित 1,991 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र (Joinig Letter) दिए है. इस दौरान नवनियुक्त उम्मीदवारों को बधाई संदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहां कि सरकारी सेवा में शामिल होने के बाद देश की सेवा करने का आपके पास महान (उत्कृष्ट) अवसर हैं।

मोदीजी ने कहां कि आगामी 25 साल हमारे और हमारे देश के लिए बहुत खास (महत्वपूर्ण) है. आप सभी उम्मीदवारों का सबसे पहला काम आम लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समादान करना है. आपका किया गया दृढ़ संकल्प और देशहित में लिए गए आम फैसले देश के विकास को गति (मजबूत) प्रधान करेंगे।

मोदी जी ने कहां की जैसे-जैसे आपका समय निकलेगा, जिम्मेदारी आपके लिए नए अवसर और बहुत सारी चुनौतियां भी लाएगी। कहां कि आपकी नियुक्ति चाहे किसी भी विभाग में, किसी भी शहर या गांव में हुई हो आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना है कि आपके काम से आम लोगों को सहायता मिले, उनकी समस्या का समादान हों, उनका जीवनशैली आसान हो और आप के काम से खुश हो. प्रधानमंत्री जी ने उनसे जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ सीखने और आत्म-विकास की प्रक्रिया को भी निरंतर जारी रखने की अपील की हैं।

 

Leave a comment