लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार (२ मार्च) को चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवारों को उतारने की पहली सूची की घोषणा की है. पार्टी आलाकमान ने 194 उम्मीदवारों के नाम जारी किए है. इस लिस्ट में गुजरात की 15 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी के नाम का एलान किया है. पीएम मोदी जी उत्तर प्रदेश के वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव फिर से लड़ने के लिए चुनावी रण मैदान में उतरे है. गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह ने दावेदारी दिखाई है. गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 15 सीटों पर ही अभी उम्मीदवार घोषित किए हैं।
गुजरात लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की लिस्ट
क्र. सं. सीट उम्मीदवार का नाम
१. कच्छ विनोदभाई लखमाशी चावड़ा
२. बनासकांठा रेखाबेन हितेशभाई चौधरी
३. पाटण भरतसिंहजी दाभी
४. गांधीनगर अमित शाह
५. अहमदनगर पश्चिम दिनेशभाई कोडरभाई मकवाना
६. राजकोट परषोत्तम रुपाला
७. पोरबंदर मनसुखभाई मंडाविया
८. जामनगर पूनमबेन माडम
९. आणंद मितेशभाई रमेशभाई पटेल
१०. खेड़ा देवुसिंह चौहान
११. दाहोद जसवन्तसिंह भाभोर
१२. भरूच मनसुखभाई वसावा
१३. बारडोली प्रभुभाई नागरभाई वसावा
१४. नवसारी सीआर पाटिल
१५. पंचमहल राजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव