लोकसभा चुनाव 2024: पंजाब में चुनाव की तैयारी तेज, AAP चुनाव मैदान में उतार सकती है पार्टी के बड़े चेहरे; दुविधा में है मंत्री

लोकसभा चुनाव 2024: पंजाब में चुनाव की तैयारी तेज, AAP चुनाव मैदान में उतार सकती है पार्टी के बड़े चेहरे; दुविधा में है मंत्री
Last Updated: 11 फरवरी 2024

लोकसभा चुनाव 2024: पंजाब में चुनाव की तैयारी तेज, AAP चुनाव मैदान में उतार सकती है पार्टी के बड़े चेहरे; दुविधा में है मंत्री

पंजाब में लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक रहे है,वैसी ही पार्टियों में चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है.आम आदमी पार्टी (AAP) लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए संसदीय सीटों पर पार्टी के बड़े चेहरों को उतार सकती है. इस समय ज्यादातर बड़े चेहरे कैबिनेट में मंत्री है, ऐसे में AAP पार्टी उन्हें ही मैदान में उतार सकती है. आम आदमी पार्टी की ओर से ऐसे पांच मंत्रियों की पहचान भी की गई हैं.

चुनाव को लेकर मंत्रियों में असमंजस

Subkuz.com को पार्टी के सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों में असमंजस बना हुआ है. मंत्रियों का मानना है की अगर चुनाव के परिणाम पार्टी के अनुकूल नहीं आए तो उन्हें मंत्री पद भी गंवाना पड़ सकता है. बताया है कि पार्टी की ओर से पांच मंत्रियों के चुनाव लड़ने की बात चल रही हैं.

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी कि ओर से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां को बठिंडा से, अमन अरोड़ा अथवा गुरमीत सिंह मीत हेयर को संगरूर से, खाद्य आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क को होशियारपुर से और सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर को फरीदकोट से चुनावी मैदान में उतारने पर विचार-विमर्श किया जा रहा हैं.

केबिनेट में हो सकते है फेरबदल

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी आलाकमान नियमित रूप से कार्यकर्ताओं और कुछ एजेंसियों के माध्यम से इन पांचो मंत्रियों के बारे में निर्वाचन क्षेत्रों से फीडबैक ले रहा है. यदि इन पांच मंत्रियों को मैदान में उतारा गया तो आने वाले समय में एक बार फिर से कैबिनेट में फेरबदल होने की संभावनाएं हैं.

Subkuz.com के पत्रकारों ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्रियों के कामकाज को लेकर अच्छी तरह से क्लास लगाई थी। इससे यह पता चला कि सीएम भगवंत मान कुछ मंत्रियों के काम से खुश नहीं है. ऐसे में केबिनेट में फेरबदल हो सकता है. लेकिन ईडी की जांच को लेकर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शिकंजा कसा हुआ है, ऐसे में मंत्रिमंडल में फेरबदल में देरी हो सकती हैं.

 

Leave a comment