लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम फैसला, कौन कहां से होगा उम्मीदवार?

लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम फैसला, कौन कहां से होगा उम्मीदवार?
Last Updated: 27 फरवरी 2024

लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम फैसला, कौन कहां से होगा उम्मीदवार?

दिल्ली में लोकसभा सीट बंटवारे (सीट शेयरिंग) को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बात बन रही है. दोनों पार्टी गठबंधन में चुनाव् लड़ सकती है. बताया कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ सकती है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई महीने में हो सकते हैं।

Subkuz.com की मीडिया के अनुसार दिल्ली की सात लोकसभा सीटों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन बनाकर चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार सकते है. पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई हैं।

चुनाव कौन लड़ेगा और कहाँ से?

Subkuz.com की मीडिया को सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पार्टी के बीच बातचीत अंतिम मौका होगा और इस बातचीत के बाद दोनों पक्ष अपने गठबंधन का ऐलान कर सकते है. बताया कि दोनों पक्ष सात सीटों पर प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने को लेकर भी सहमति जता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और नई दिल्ली की सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) अपने उम्मीदवार को उतारेगी तथा दिल्ली की चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेगी।

अभी बीजेपी के पास है लोकसभा की सातों सीट

जानकारी के अनुसार बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहां कि AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर की जाने वाली बातचीत में देरी हो रही है. लेकिन जल्द ही इस बात को लेकर ताजा अपडेट सकता है. बताया कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई महीने में होन सकते है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीती थी।

 

Leave a comment