Columbus

जयपुर: CM और अन्य मंत्रियों की गाड़ी को लाल बत्ती दिखने पर लगाना होगा ब्रेक, बेन हुआ VVIP कल्चर

🎧 Listen in Audio
0:00

जयपुर: CM और अन्य मंत्रियों की गाड़ी को लाल बत्ती दिखने पर लगाना होगा ब्रेक, बेन हुआ VVIP कल्चर 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीएम और अन्य मंत्रीयों को अब ट्रैफिक में आम लोगों की तरह ही चलना होगा। लाल बत्ती दिखने सभी गाड़ियों की तरह रुक कर इंतजार करना होगा। जयपुर में मुख्यमंत्री के काफिले की आवाजाही के दौरान ट्रेफिक पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, जिस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या आती हैं।

Subkuz.com के पत्रकार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीवीआईपी (very very important person -VVIP) कल्चर पर ब्रेक लगाने के लिए लगातार  कोशिश कर रहे है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वीआईपी (CM, मंत्री और बड़े नेता) के आने से पहले रास्ते बंद करने वाले नियमों पर ब्रेक लगा दिया हैं।

लाल बत्ती को देखकर CM और मंत्री को रुकना होगा

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने ट्रैफिक नियम में बदलाव को लेकर पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू को निर्देश देते जारी करते हुए कहां कि राजधानी जयपुर में CM और सभी मंत्रीयों की गाडी ट्रैफिक में आम लोगों की तरह ही चलेंगे तथा लाल बत्ती दिखने पर आम लोगों की तरह गाड़ियों को रोक कर इंतजार करना होगा।

ट्रेफिक पुलिस ने बताया कि जयपुर में यातायात की आवाजाही पर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की गाड़ियों की आवाजाही के दौरान ट्रेफिक पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. जिसके कारण ज्यादातर समय ट्रैफिक जाम रहता है और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

डीजीपी ने जारी किया निर्देश

डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि मुख्यमंत्री (श्री भजन लाल शर्मा) के काफिले (गाड़ियों का समूह) की आवाजाही के कारण यातायात को रोकना पड़ता है, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है और उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है. सीएम के आदेश पर डीजीपी साहू ने यातायात के संबंध में जयपुर पुलिस आयुक्त को निर्देश जारी कर दिए है. जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्रेफिक जाम के बीच फसी एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवाया था।

 

Leave a comment