Haryana: प्रधानमंत्री मोदी आज एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

Haryana: प्रधानमंत्री मोदी आज एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
Last Updated: 18 मई 2024

लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंबाला लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में चुनावी सभा करने शनिवार यानि आज अंबाला आएंगे। इसके दौरान वो अंबाला कुरुक्षेत्र और करनाल के मतदाताओं को जनसभा ने संबोधित करेंगे।

चंडीगढ़ न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (18 मई) को एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर रहे हैं। पीएम यहां सोनीपत लोकसभा हलके के अंतर्गत आने वाले गोहाना और अंबाला में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे। इन रैलियों के माध्यम से पीएम मोदी 5 लोकसभा हलकों यानी 45 विधानसभा हलकों के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आज दो रैलियों से आधे हरियाणा को मापने का काम करेंगे।

अंबाला में पीएम मोदी की रैली

मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अंबाला रैली के माध्यम से अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को चुनावी सभा के दौरान संबोधित करेंगे। बता दें कि हरियाणा बीजेपी की ओर से अंबाला लोकसभा क्षेत्र के लिए पीएम की रैली को प्रस्तावित भी नहीं किया गया था, लेकिन चर्चा है कि पूर्व मंत्री स्व. रतनलाल कटारिया के साथ संबंधों के चलते वे उनकी पत्नी बंतो कटारिया के लिए चुनाव प्रचार करने एकदिवसीय दौरे पर रहे हैं।

अंबाला में BJP प्रत्याशी बंतो कटारिया

मिली जानकारी के अनुसार पीएम ने खुद रतनलाल कटारिया की पहली पुण्यतिथि ( PM Modi in Haryana) पर आने की बात कही थी। पीएम मोदी अंबाला में BJP प्रत्याशी के लिए रहे। वहीं, बंतो कटारिया पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। बताया गया कि रतनलाल कटारिया से शादी होने से चार साल पहले ही यानी 1980 से बंतो कटारिया RSS से जुड़ गई थीं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री पहली बार चुनावी रैली करने रहे हैं।

कटारिया तीन बार अंबाला सीट से जीते

सूत्रों के मुताबिक, रतनलाल कटारिया हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट पर 3 बार जीत दर्ज कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने साल 1999 में यह सीट जीती। लेकिन इसके बाद साल 2004 2009 में वे कांग्रेस की कुमारी सैलजा से हार गए थे। उसके बाद साल 2014 में वे भारी बहुमत से जीते, जबकि 2019 में कटारिया ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी।

Leave a comment
 

Latest News