MP Road Accident: दमोह में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार के चलते पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन की मौत

MP Road Accident: दमोह में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार के चलते पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन की मौत
Last Updated: 02 अप्रैल 2024

मध्य प्रदेश के दमोह क्षेत्र के पटेरा गांव के पास एक तेज रफ्तार से चल रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत और दो लोग जख्मी हो गए।

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पटेरा गांव के पास एक भयंकर सड़क हादसा सामने आया है। बताया कि दमोह जिले देवडोगरा गांव के निकट एक तेज रफ्तार से चल रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार में सवार पांच यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाय। डॉक्टर ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो का इलाज चल हैं।

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो

स्थानीय लोगों ने Subkuz.com के पत्रकार को पूछताछ के दौरान बताया कि सोमवार (25 मार्च) की शाम दमोह जिले के देवडोगरा गांव के नजदीक एक बोलेरो गाड़ी में पांच व्यक्ति सवार होकर पटेरा की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार रघुवीर सिंह (47 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद मौका वारदात पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीर रुप से जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। डॉक्टर ने जांच के बाद दिलीप कुमार सिह (दीपू) को मृत घोषित कर दिया। तथा अन्य तीन घायलों में शामिल रमाकांत, थम्मन कुमार सिह और रोहित कुमार को जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबलपुर जाते समय रास्ते में ही रमाकांत ने भी दम तोड़ दिया। अभी फिलहाल दो घायल व्यक्तियों का मेडिकल कॉलेज जबलपुर में इलाज चल रहा हैं। SHO अमित कुमार गौतम ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि कार में सवार पांचों लोगों ने शराब पी रखी थी, नशे में होने के कारण यह घटना घटित हुई।

Leave a comment