विशुनपुरा पुलिस की टीम सुबह-सुबह गोड़रिया नहर पुलिया के पास आने-जाने वाले वाहनों की तहकीकात कर रही थी। उसी दौरान एक मैजिक कार के चालक ने कुछ ही दूर पहले गाड़ी को रोक दिया। मैजिक में सवार तीन लोग भागता देखकर पुलिसकर्मियों ने दौड़कर तीनों को पक लिया।
दुदही: पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार (२२ मार्च) को विशुनपुरा के गोड़रिया के पास आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है. उसी दौरान एक मैजिक से नकली टायलेट क्लीनर को बरामद किया उसके साथ तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों से सख्त पूछताछ की, उस दौरान उन लोगों के बताए गए स्थान पर पुलिस की टीम ने दबिश दी और नकली टायलेट क्लीनर बनाने वाली फैक्ट्री का राज से पर्दा उठाया। टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली माल के साथ-साथ खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर और रासायनिक पदार्थ को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस टीम को दिया पुरस्कार
Subkuz.com की जानकारी के अनुसार विशुनपुरा थाने में एएसपी (Assistant Superintendent of Police) अभिनव त्यागी ने बताया कि विशुनपुरा पुलिस सुबह गोड़रिया नहर के पास कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि फर्जीवाड़ा और कापी राइट एक्ट के तहत अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज लिया हैं।
जानकारी के अनुसार एसपी (Superintendent of Police) धवल कुमार जायसवाल ने सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने का एलान कर दिया है। विशुनपुरा थाने में एएसपी अभिनव त्यागी ने Subkuz.com को जानकारी देते हुए बताया कि गोड़रिया नहर पुलिया के पास पुलिस को वाहनों की जांच करते हुए देखकर मैजिक के चालक ने गाड़ी को कुछ दूर पहले ही रोक दिया और मैजिक में सवार तीनो लोग गाड़ी से उतरकर खेत की ओर भागने लगे थे।
बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें भागता देखकर उनके पीछे दौड़ाकर तीनों को दबोच लिया। मैजिक की तलाशी लेने पर उसमे से 10 से भी अधिक कार्टून में फर्जी डुप्लीकेटनाम की कंपनी का टायलेट क्लीनर मिला। पुलिस ने लदे हुए माल का कागजात मांगा तो उन्होंने नहीं दिया। उसके बाद पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना मुंह खोल दिया और बताया कि तुर्कपट्टी के महुआ बुजुर्ग क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में बनने वाली नकली टायलेट क्लीनर को गाड़ी में डालकर बेचने जा रहे थे।
बताय कि तीनों युवको की तलाशी लेने पर उनके पास से तक़रीबन दो लाख रुपये नकद मिले। तीनों आरोपित की पहचान रविचंद कुमार गुप्त, राजन कुमार सैनी महुआ बुजुर्ग थाना तुर्कपट्टी का रहने वाला और पारस मुमार गुप्ता सेमरा हर्दो थाना कुबेरस्थान का रहने वाला के रूप में हुई। पुलिस ने तहकीकात करते हुए रविचंद कुमार के घर पर रेड मारी।
छापेमारी के दौरान घर से 26 बंद कार्टून (1800 बोतलें, पांच सौ व दो सौ एमएल) तैयार नामी कंपनी का नकली टायलेट क्लीनर, मिक्सर मशीन, फिलिंग मशीन, वजन मापक यंत्र, पैकिंग मशीन, कूटरचित प्रपत्र, 20 गैलन रासायनिक पदार्थ, थीनर, फिनायल, नामी कंपनी का रैपर, खाली बोतलें, 15 हजार से अधिक ढक्कन आदि समान मिला है. कार्रवाई टीम में एसएचओ (Station House Officer) विशुनपुरा रामसहाय चौहान, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पंत, एसओ तुर्कपट्टी अनिल कुमार सिंह, दारोगा चंदन कुमार प्रजापति, श्री प्रकाश राय, विनायक कुमार यादव, महिला दारोगा ललिता कुमारी वर्मा आदि शामिल रहे।