उत्तर प्रदेश होली स्पेशल ट्रेनों में अभी भी बहुत सी सीट और बर्थ खाली पड़े हुए हैं। जो यात्री होली पर घर जाना चाहते है वे अपनी टिकट को कन्फर्म कराकर यात्रा सरल बना सकते हैं।
गोरखपुर: होली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहां कि ट्रेनों में अभी भी बहुत सी सीट और बर्थ खाली हैं। यात्री इन खाली सीट को कन्फर्म कराकर टिकट लेकर यात्रा को सरल बना सकते हैं। दिल्ली रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 23 से 25 मार्च तक दिल्ली से लेकर गोरखपुर के बीच दो और स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा गोरखपुर से लेकर अगरतला स्टेशन के बीच भी एक होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। Subkuz.com के अनुसार देश में 80 से अधिक होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं।
इन ट्रेनों में है पर्याप्त खाली सीटें
* ट्रेन नंबर 05023 गोरखपुर से आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित (AC) द्वितीय श्रेणी में 26, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 330 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 77 सीट खाली है।
* 05053 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 632 सीट खाली है।
* 05005 गोरखपुर से अमृतसर स्पेशल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 32 सीट खाली है।
* 01124 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 44 बर्थ खाली है।
* 01104 गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के शयनयान कोच में 335 बर्थ खाली है।
* 04517 गोरखपुर से चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 75, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 231 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 116 सीट खाली है।
* 05777 गोरखपुर से न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 67 और शयनयान श्रेणी में 781 बर्थ खाली है।
* 05977 गोरखपुर से डिब्रुगढ़ विशेष स्पेशल ट्रेन के शयनयान श्रेणी में 145 बर्थ खाली है।
* 05977 गोरखपुर से डिब्रुगढ़ स्पेशल ट्रेन के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 और शयनयान श्रेणी में 468 बर्थ खाली है।