Nimisha Priya: यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मौत की सजा, भारत सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानिए कौन है महिला?

Nimisha Priya: यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मौत की सजा, भारत सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानिए कौन है महिला?
Last Updated: 31 दिसंबर 2024

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। भारत सरकार ने इस मामले में हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।  

Nimisha Priya: यमन के सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को एक हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई है। यह सजा यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में दी गई है। इसके बाद अब भारत सरकार ने निमिषा की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया है।

केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी कि मामला यमन की राष्ट्रपति के पास है, लेकिन दया याचिका पर राष्ट्रपति ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह निमिषा प्रिया की सजा से संबंधित सभी प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रहा है और हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।

कौन है निमिषा प्रिया

निमिषा प्रिया, जो केरल के पलक्कड़ जिले की निवासी हैं, 2012 में यमन नर्स के रूप में गई थीं। 2015 में उन्होंने तलाल अब्दो महदी के साथ मिलकर यमन में एक क्लीनिक शुरू किया था। दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब तलाल ने धोखे से क्लीनिक में खुद को शेयरहोल्डर और निमिषा के पति के रूप में प्रस्तुत किया। इस विवाद के दौरान तलाल ने निमिषा के साथ शारीरिक और यौन शोषण किया।

हत्या का मामला 

निमिषा ने तलाल के उत्पीड़न से तंग आकर जुलाई 2017 में उसे नशीला इंजेक्शन दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। निमिषा का कहना है कि उसका उद्देश्य तलाल को मारने का नहीं था, बल्कि वह सिर्फ अपने पासपोर्ट को वापस लेना चाहती थी। इसके बावजूद यमन की निचली अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा।

निमिषा की मां का प्रयास

निमिषा की मां, प्रेमकुमार, ने यमन में अपनी बेटी को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की है। वह यमन जाकर अपने बेटी की सजा माफ कराने के लिए ब्लड मनी देने के लिए तैयार हैं।

भारत सरकार का समर्थन

भारत सरकार ने निमिषा के मामले को गंभीरता से लिया है और विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इस मामले में हर संभव मदद कर रही है। सरकार निमिषा के परिवार के संपर्क में है और उनके प्रासंगिक विकल्पों पर विचार कर रही है।

Leave a comment